अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भारत पहुंचे तो सभी की दिलचस्पी इस बात पर थी कि वह अचानक भारत दौरे पर क्यों आए हैं? आगरा स्थित ताजमहल में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को परिवार के साथ देखा गया। दरअसल, वह राजस्थान के उदयपुर में होने वाली एक शाही शादी में शामिल होने पहुंचे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि यह किसकी शादी है, जिसमें शामिल होने अमेरिकी राष्ट्रपति का बेटा आया है। बता दें कि शादी समारोह रविवार को संपन्न हो चुका है। यह कोई आम शादी नहीं थी। आंध्र प्रदेश मूल के उद्योगपति की बेटी की शादी में शामिल होने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर पहुंचे थे।
आंध्र प्रदेश मूल के उद्योगपति राम राजू मंटेना का अमेरिका में एक सफल बिजनेस है। अमेरिकी उद्योग जगत में राम राजू की गिनती प्रभावशाली शख्सियतों में होती है। यही वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप के बिजनेसमैन बेटे से भी उनके संबंध है। उद्योगपति राम राजू बीजेपी के पूर्व सांसद और बिजनेसमैन गोकाराजू गंगाराजू के भतीजे हैं। रविवार को राम राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना उदयपुर के जग मंदिर आइलैंड पैलेस में वामसी गदिराजू के साथ परिणय बंधन में बंधीं।
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र का था इतना बड़ा परिवार, फिर क्यों बुढ़ापे में अकेले रहते थे हीमैन?
शादी समारोह की शुरुआत शुक्रवार को बॉलीवुड सितारों के परफॉर्मेंस से हुई। विशेष चार्टर्ड फ्लाइट से पहुंची जेनिफर लोपेज ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा। जस्टिन बीबर ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी। आज भव्य रिसेप्शन होगा। अपनी उदयपुर यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने उदयपुर सिटी पैलेस में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से भी मुलाकात की। लक्ष्यराज ने उन्हें उदयपुर के इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर की जानकारी दी। विशेष स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: नहीं रहे धर्मेंद्र, 89 की उम्र में ली आखिरी सांस; PM बोले- एक युग का अंत हुआ
कौन हैं राम राजू मंटेना?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राम राजू मंटेना का संबंध विजयवाड़ा से है। फार्मेसी में स्नातक की डिग्री हासिल करने का बाद राम राजू 1984 में अमेरिका चले गए थे।उन्होंने आईटी और फार्मेसी से जुड़ी सात कंपनियों की स्थापना की। उनकी मौजूदा कंपनी इंटीग्रा कनेक्ट है। यह कंपनी मूल्य-आधारित और सटीक चिकित्सा सुविधा प्रदान करती है।
राम राजू के दामाद वामसी गदिराजू सुपरऑर्डर के को-फाउंडर हैं। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। गदिराजू का नाम फोर्ब्स की अंडर 30 लिस्ट में आ चुका है। राम राजू की बेटी नेत्रा ने फार्माकोलॉजी में स्नातक की डिग्री हासिल की है।
16 बेडरूम का घर और 167 करोड़ की संपत्ति
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक राम राजू मंटेना अमेरिका के ऑरलैंडो में स्थित इंजेनस फार्मास्युटिकल्स कंपनी के सीईओ और चेयरमैन हैं। उनके पास फ्लोरिडा में 16 बेडरूम वाला एक घर है। उनकी संपत्ति करीब 167 करोड़ रुपये है। कंपनी के अमेरिका के अलावा स्विट्जरलैंड और भारत में ऑपरेशन और अनुसंधान एवं विकास केंद्र हैं। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में राम राजू मंटेना अपनी बेटी नेत्रा के साथ डांस करते दिख रहै हैं। शादी समारोह में माधुरी दीक्षित, कृति सेनन, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर जैसी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। शाही के कार्यक्रम लीला पैलेस और जगमंदिर आइलैंड पैलेस में आयोजित हुए।