logo

ट्रेंडिंग:

तेलंगाना में 'मुस्लिम टोपी' पर क्यों गरमाई सियासत? PM मोदी का भी आ गया नाम

तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बीच 'मुस्लिम टोपी' पर सियासत गरमा गई है। सीएम रेवंत रेड्डी ने हाल ही में मुस्लिम टोपी पहनकर प्रचार किया था।

revanth reddy

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी। (Photo Credit: X@@VivekVenkatswam)

तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसे लेकर 11 नवंबर को वोटिंग होनी है। उपचुनाव के प्रचार के दौरान 'मुस्लिम टोपी' को लेकर सियासत गरमा गई है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के चुनावी रैली में मुस्लिम टोपी पहनने पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। इसके बाद जवाब देते हुए रेवंत रेड्डी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुस्लिम टोपी पहनी थी।


दरअसल, हाल ही में एक रैली में रेवंत रेड्डी ने 'मुस्लिम टोपी' पहनी थी। इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता बंदी संजय कुमार ने कांग्रेस पर 'तुष्टिकरण की राजनीति' का आरोप लगाया था। बंदी संजय कुमार ने कहा था कि वह वोटों के लिए टोपी पहनने की बजाय अपना सिर कटा लेना ज्यादा पसंद करेंगे।


इसी पर जवाब देते हुए अब रेवंत रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुस्लिम टोपी पहनी थी। उन्होंने दावा किया कि उनके पास इसकी तस्वीरें भी हैं।

 

यह भी पढ़ें-- 1,800 करोड़ की जमीन 300 करोड़ में बिकी! 'लैंड डील' में कैसे फंसी पवार फैमिली?

क्या है पूरा मामला?

5 नवंबर को सीएम रेवंत रेड्डी ने जुबली हिल्स विधानसभा में पड़ने वाले शेखपेट इलाके में रोडशो किया था। इस दौरान उन्होंने 'मुस्लिम टोपी' पहनी थी।


इसकी तस्वीरें भी रेवंत रेड्डी ने X पर पोस्ट की थीं। उन्होंने लिखा था, 'आज मैं शेखपेट में लोगों से मिला। मैंने उन्हें बताया कि कांग्रेस ही अल्पसंख्यकों की हिमायती है। कांग्रेस ने ही इस देश में धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक माहौल बनाया है।'

 

 

उन्होंने कहा था, 'एक तरफ राहुल गांधी और मैं हूं और दूसरी तरह मोदी-केसीआर। यह भले ही एक उपचुनाव हो लेकिन यह बीजेपी-बीआरएस के गठजोड़ और अल्पसंख्यकों के खिलाफ साजिशों को उजागर करने का मौका है।'


इतना ही नहीं, रेवंत रेड्डी ने तो यहां तक कह दिया था कि 'कांग्रेस का मतलब मुस्लिम' है। उन्होंने कहा था, 'कांग्रेस सरकार ने अल्पसंख्यकों को कई मौके दिए हैं। यह सिर्फ कांग्रेस ही थी जिसने अल्पसंख्यकों को बड़े पदों पर रखा। कांग्रेस मतलब मुस्लिम और मुस्लिम मतलब कांग्रेस है।'

 

यह भी पढ़ें-- मुनीर ने मांगे $10 हजार, इजरायल बोला- $100; क्या बिक रही है पाकिस्तानी आर्मी?

मुस्लिम टोपी पर बीजेपी ने रेड्डी को घेरा

बीजेपी ने रेवंत रेड्डी और कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा था कि वह वोटों के लिए कभी मुस्लिम टोपी नहीं पहनेगें। इसकी बजाय वह अपना सिर कटाना ज्यादा पसंद करेंगे।


उन्होंने कहा, 'मैं एक हिंदू हूं। मैं नकली नमाज पढ़कर बाकी धर्मों का अपमान नहीं करूंगा। यहां तक कि अजहरुद्दीन जैसे मुस्लिम नेता भी इसे नहीं पहनते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कांग्रेस उम्मीदवार ने सिर्फ वोटों के लिए ऐसा किया।'

 

 

सीएम रेड्डी को चुनौती देते हुए बंदी संजय ने पूछा 'क्या उनमें इतनी हिम्मत है कि वह अजहरुद्दीन को 'वक्रतुंड महाकाय' का जाप करने के लिए कहें? या फिर हिंदू वोट हासिल करने के लिए अम्मावरू के लिए गाने के लिए ओवैसी को भाग्यलक्ष्मी मंदिर में ले जाएं?'


बंदी संजय ने यह भी दावा किया था कि कांग्रेस और AIMIM तेलंगाना को 'इस्लामिक स्टेट' बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा था, 'AIMIM और कांग्रेस इसके लिए मिलकर काम कर रहे हैं। अगर आप अपनी जिंदगी और कारोबार में शांति चाहते हैं तो एकजुट रहें।'

 

यह भी पढ़ें-- गैंगस्टर से मुलाकात, जमीन विवाद में नाम, पार्थ पवार के नाम पर शोर क्यों मचा?

रेड्डी का जवाब- मोदी ने भी पहनी थी टोपी

'मुस्लिम टोपी' पहनने पर घेरे जाने पर रेवंत रेड्डी ने पलटवार करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अतीत में इस तरह की टोपी पहनी थी। उन्होंने कहा था कि वह हिंदू धर्म का पालन करते हैं और बाकी धर्मों का सम्मान करते हैं।


बंदी संजय कुमार को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी टोपी पहनी थी। मैं उनकी तस्वीरें भेजूंगा। नरेन्द्र मोदी जी की नीति क्या है, संजय कुमार को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए।' 


मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि अगर बीजेपी नेताओं को लगता है कि देश में मुस्लिम अल्पसंख्यकों का अस्तित्व नहीं होना चाहिए, तो यह उनकी 'सोच की दरिद्रता' है। उन्होंने कहा, 'बंदी संजय की सोच में खोट है। मैं उन्हें टोपी पहनने वाले बीजेपी नेताओं की डिटेल भेजूंगा।'


जुबली हिल्स के उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी कांग्रेस का समर्थन कर रही है। रेवंत रेड्डी ने यह भी दावा किया कि उपचुनाव में बीजेपी की जमानत भी जब्त हो जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार से बार-बार खफा क्यों हो रहा जैन समाज?

क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?

तेलंगाना में 2023 में विधानसभा चुनाव हुए थे। जुबली हिल्स सीट से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के मगंती गोपीनाथ विधायक चुने गए थे। हालांकि, इस साल उनका निधन हो गया। इस कारण यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं।


जुबली हिल्स उपचुनाव में बीजेपी, बीआरएस और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है। AIMIM ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है।


उपचुनाव में बीआरएस ने मगंती गोपीनाथ की पत्नी मगंती सुनीता को टिकट दिया है। कांग्रेस ने नवीन यादव और बीजेपी ने लंका दीपक रेड्डी को मैदान में उतारा है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap