कर्नाटक कांग्रेस में सीएम पद पर गहमा गहमी तेज हो गई। पार्टी के करीब 15 विधायक और एक दर्जन एमएलसी ने नई दिल्ली में डेरा डाल दिया है। यह सभी पार्टी हाईकमान पर डीके शिवकुमार को अगला मुख्यमंत्री बनाने का दबाव डाल रहे हैं। सिद्धारमैया के बतौर मुख्यमंत्री ढाई साल पूरा होने के एक दिन बाद शिवकुमार धड़े ने यह कदम उठाया है। हालांकि सीएम सिद्धारमैया ने दावा किया कि वह अपने पद पर काबिज रहेंगे। कर्नाटक का अगला बजट भी पेश करेंगे।
तमाम अटकलों के बीच डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा, 'सभी 140 विधायक सीएम और मंत्री बनने के योग्य हैं। सीएम ने पांच साल पूरा करने की बात कही है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। हम सब उनके साथ काम करेंगे।' 2023 में पावर शेयरिंग समझौते के तहत सिद्धारमैया और शिवकुमार को ढाई-ढाई साल सीएम बनाने पर सहमति बनी दी। 20 नवंबर को ही सिद्धारमैया का ढाई साल का कार्यकाल पूरा हुआ है। हालांकि कांग्रेस ने कभी आधिकारिक तौर पर यह बात नहीं स्वीकारी है।
यह भी पढ़ें: दुबई एयर शो में बड़ा हादसा, फ्लाइट डिस्प्ले के दौरान तेजस प्लेन क्रैश
गुटबाजी करना मेरे खून में नहीं: शिवकुमार
गुटबाजी के सवाल पर शिवकुमार ने कहा, 'ग्रुप बनाना मेरे खून में नहीं है। सभी 140 विधायक मेरे हैं। सीएम ने तय किया कि वह कैबिनेट में फेरबदल करेंगे। इसलिए वे सभी मंत्री बनने में इंटरेस्टेड हैं। यह नैचुरल है कि वे दिल्ली जाकर नेताओं से मिलेंगे। इसके अलावा मैं क्या कह सकता हूं? उन्हें पूरा हक है। मैं किसी को नहीं ले गया। कुछ लोग खरगे साहब से मिले और सीएम से भी मिले। इसमें क्या गलत? यह उनकी जिंदगी है। उन्हें किसी ने नहीं बुलाया है। वे अपनी मर्जी से जा रहे हैं। वे अपनी मौजूदगी दिखाना चाहते थे कि वे सबसे आगे हैं। काम कर सकते हैं और उन्हें जिम्मेदारी चाहिए।'
यह भी पढ़ें: बिहार में जिन्हें 10 हजार मिले, उनके घर क्यों जाएंगे प्रशांत किशोर?
मैं आगे भी बजट पेश करूंगा: सिद्धारमैया
सीएम सिद्धारमैया से जब पूछा गया कि वह अगले दो बजट पेश करेंगे तो उन्होंने कहा कि आप यह क्यों पूछ रहे हैं? मैं आगे भी बजट पेश करूंगा। जब उनसे पूछा गया कि विधायकों को लीडरशिप में बदलाव के बारे में बयान देने से रोका गया तो उन्होंने कहा कि हाई कमान का फैसला सभी को मानना पड़ता है। चाहे वह विधायक हो या मंत्री। डीके शिवकुमार और मुझे भी इसका पालन करना होगा।
डीके शिवकुमार को सत्ता सौंपने पर क्या बोले सिद्धारमैया?
कृषि मंत्री एन चालुवरायस्वामी के दिल्ली जाने पर सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि वह वहां गए हैं या नहीं। मेरी आज ही चालुवरायस्वामी से वीडियो कॉन्फ्रेंस में बात हुई। उन्होंने बताया कि वह केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलने गए हैं। डीके शिवकुमार को सीएम बनाने के सवाल पर सिद्धारमैया ने कहा कि यह फैसला हाईकमान का है।