मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित प्राचीन ऋण मोचन महादेव/ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर इन दिनों श्रद्धालुओं का केंद्र बना हुआ है। मान्यता है कि महाकाल की नगरी में स्थित यह शिवालय हर तरह के कर्ज और जीवन की बाधाओं से मुक्ति दिलाने वाला शक्तिपीठ है। माना जाता है कि यहां दर्शन करने और विशेष ऋणमोचन पूजा कराने से आर्थिक संकट, पारिवारिक बोझ और कर्मजनित ऋण भी समाप्त हो जाते हैं।
ऋषि वशिष्ठ की तपोभूमि माने जाने वाले इस स्थल का धार्मिक महत्व इतना गहरा है कि देशभर से भक्त यहां पहुंचकर भगवान शिव के ‘ऋणमोचन’ स्वरूप की आराधना करते हैं। महाकालेश्वर मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित यह प्राचीन मंदिर अपनी प्रभावी मान्यताओं, तांत्रिक परंपरा और सिद्धपीठ स्वरूप की वजह से लगातार सुर्खियों में बना रहता है।
यह भी पढ़ें: हरसिद्धि मंदिर: जहां गिरी थी देवी सती की कोहनी, चंड-मुंड से जुड़ी है मान्यता
ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर की विशेषता
- यह मंदिर ऋण, कर्ज और जीवन के बोझ से मुक्ति दिलाने वाला माना जाता है।
- यहां विशेष रूप से कर्जमोचन पूजा कराई जाती है जिसके लिए देशभर से लोग आते हैं।
- यह मंदिर तांत्रिक और सिद्धपीठ की श्रेणी में आता है, जहां प्राचीन काल से ऋणमोचन अनुष्ठान किए जाते रहे हैं।
- मंदिर में स्थापित शिवलिंग स्वयंभू माना जाता है और बहुत प्रभावी रूप में पूजित है।
- जीवन में फंसे आर्थिक, पारिवारिक, व्यावसायिक या कर्मजनित ऋण को खत्म करने के लिए यह स्थान बहुत शक्तिशाली माना गया है।
यह भी पढ़ें: बेलुर मठ: हिंदू, मुस्लिम और ईसाई वास्तुकला से कैसे तैयार हुआ मंदिर?
मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा
पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार ऋषि वशिष्ठ पर कई तरह के ऋण (कर्म ऋण, पारिवारिक ऋण, देव ऋण) का भारी बोझ आ गया। उस कष्ट से मुक्ति पाने के लिए वह उज्जैन आए और यहां एक पवित्र स्थल पर शिवजी की तपस्या की।
उनकी घोर साधना से प्रसन्न होकर भगवान शिव प्रकट हुए और बोले, कि जो भी भक्त यहां मेरी पूजा करेगा, वह हर तरह के ऋण और बाधाओं से मुक्त हो जाएगा।
तब से इस स्थान को ऋणमोचन महादेव के नाम से जाना गया। कथाओं में यह भी वर्णित है कि यहां पूजा करने पर कर्म ऋण, पूर्वज ऋण और वित्तीय ऋण की बाधाएं समाप्त होती हैं।
मंदिर के बनावट की विशेषता
- मंदिर उज्जैन की प्राचीन शैली और मालवा काल के स्थापत्य का सुंदर मिश्रण है।
- गर्भगृह में काले पाषाण से निर्मित प्राचीन शिवलिंग स्थापित है।
- दीवारों और स्तंभों पर शैव परंपरा, नागों और त्रिशूल की आकृतियां देखी जा सकती हैं।
- मंदिर का प्रांगण छोटा है लेकिन बहुत शक्तिशाली और शांत वातावरण वाला है।
- यहां नंदी की प्रतिमा शिवलिंग के ठीक सामने शिला पर स्थापित है।
- विशेष दिनों पर मंदिर दीपों से जगमगा उठता है।
मंदिर से जुड़ी मान्यता
- यहां नियमित पूजा करने से व्यापार, नौकरी, धन संकट और कर्ज की बाधाएं दूर होती हैं।
- भक्तों का मानना है कि शिवजी के इस स्वरूप का ध्यान करने से भाग्य में अटके काम खुलने लगते हैं।
- इस मंदिर में सोमवार, अमावस्या और प्रदोष के दिन पूजा बहुत फलदायी होती है।
- महाकाल की नगरी में यह स्थान ऋण मुक्ति के लिए सबसे शक्तिशाली माना जाता है।
- यहां विशेष रूप से ऋणमोचन स्तोत्र का पाठ किया जाता है।
मंदिर तक पहुंचने का रास्ता
स्थान: ऋणमोचन महादेव मंदिर, कोट मोहल्ला, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
कैसे पहुंचे:
- महाकालेश्वर मंदिर से दूरी: लगभग 1–1.5 किमी
- यहां पहुंचना आसान है,
- पैदल 10–12 मिनट
- ऑटो/रिक्शा से 5 मिनट
- उज्जैन रेलवे स्टेशन से दूरी: लगभग 3–4 किमी
- उज्जैन बस स्टैंड से दूरी: 4–5 किमी
- निकटतम एयरपोर्ट: इंदौर (55–60 किमी)
निकट के प्रमुख स्थल:
महाकालेश्वर मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, रामघाट, कल भैरव मंदिर।