ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी और पी हरिकृष्णा ने शुक्रवार को गोवा की राजधानी पणजी में खेले जा रहे फिडे विश्व कप 2025 के तीसरे राउंड के पहले मैच में बेहतरीन खेल दिखाया। वहीं, विश्व चैंपियन गुकेश डी ने काले मोहरों से ड्रॉ मैच खेला।
फिडे विश्व कप में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय अर्जुन ने उज्बेकिस्तान के शमसिद्दीन वोखिदोव को 30 चालों में हरा दिया, जबकि हरिकृष्णा ने एक बार फिर बेहतरीन खेल दिखाते हुए बेल्जियम के ग्रैंडमास्टर डैनियल दर्धा को 25 चालों में हराकर चौथे राउंड में एंट्री कर ली। अर्जुन और हरिकृष्णा ने एक बार फिर दिखाया कि वे खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में क्यों हैं।
यह भी पढ़ें: 'क्रीज में लौट जाओ, वरना सिर फोड़ दूंगा..' रवि शास्त्री से किसने कहा था?
10 भारतीय तीसरे राउंड में पहुंचे
अबतक कुल 10 भारतीय फिडे विश्व कप 2025 के तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं। विश्व कप एकल-एलिमिनेशन नॉक-आउट टूर्नामेंट के रूप में खेला जा रहा है। इसमें 82 देशों के 206 खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद कप के लिए खेल रहे हैं। दरअसल, फिडे विश्व कप का नाम दिग्गज भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के नाम पर रखा गया है।
अर्जुन पहले राउंड में बाई मिलने के बाद दूसरे राउंड में अपने दोनों मैच जीते थे, वह शमसिद्दीन वोखिदोव के खिलाफ खेलते हुए जरा भी परेशान नहीं हुए। उन्होंने अपनी आखिरी चाल चलने में 10 मिनट से ज्यादा का समय लिया।
हरिकृष्णा ने तीसरे राउंड में जीत दर्ज की
शुक्रवार को सबसे पहले हरिकृष्णा तीसरे राउंड में जीत दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। 39 साल के हरिकृष्णा ने सिसिलियन क्लासिकल वेरिएशन में अपने प्रतिद्वंद्वी को चौंका दिया और उसे बहुत जल्दी हार मानने पर मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 168 का टारगेट देकर भी 19वें ओवर में कैसे जीत गई इंडिया?
मैच के बाद हरिकृष्णा ने क्या कहा?
मैच के बाद हरिकृष्णा ने कहा, 'मैंने कुछ नया तैयार किया था। बेशक इससे मुझे मदद मिली, लेकिन मैं इस वेरिएशन में सभी चालें याद नहीं रख पाया। लेकिन कुछ अच्छी चालें चलीं और कुछ चालें मेरे प्रतिद्वंद्वी से चूक गईं। असल में, उन्हें खेल में खतरे का ठीक से अंदाजा नहीं था।' प्रतियोगिता में शामिल अन्य भारतीयों में विश्व चैंपियन गुकेश डी, आर प्रज्ञानंद और विदित गुजराती ने काले मोहरों से ड्रॉ खेला और अब उनके पास अगले दौर में पहुंचने के लिए सफेद मोहरों से जीत हासिल करने का मौका होगा।
भारतीय नतीजे (राउंड 3, गेम 1) शाम 7 बजे तक
- जीएम फ्रेडरिक स्वेन (GER) ने जीएम गुकेश डी के साथ 0.5-0.5 से ड्रा खेला
- जीएम अर्जुन एरीगैसी ने जीएम शम्सिद्दीन वोखिदोव (UZB) को 1-0 से हराया
- जीएम रॉबर्ट होवनहिस्यान (ARM) ने जीएम आर प्रगननंधा के साथ 0.5-0.5 से ड्रा खेला
- जीएम सैम शैंकलैंड (USA) ने जीएम विदित गुजराती से 0.5-0.5 से ड्रा खेला
- जीएम पी हरिकृष्णा ने जीएम डेनियल दरधा (BEL) को 1-0 से हराया