logo

ट्रेंडिंग:

'क्रीज में लौट जाओ, वरना सिर फोड़ दूंगा..' रवि शास्त्री से किसने कहा था?

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों को स्लेजिंग में फंसाते हैं।

Ravi Shastri

रवि शास्त्री: Photo Credit: X handle/ Ravi Shastri

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने हाल ही में अपने क्रिकेट करियर का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान उन्हें और सचिन तेंदुलकर को लगातार स्लेजिंग का सामना करना पड़ा था। यह घटना सचिन के पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे की है, जब वह युवा थे और अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे।

 

शास्त्री ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, खासकर वॉ ब्रदर्स (स्टीव वॉ और मार्क वॉ), सचिन को बार-बार उकसाने वाली बातें कह रहे थे। वहीं, मैदान पर मौजूद 12वें खिलाड़ी माइक व्हिटनी ने शास्त्री से भी तीखी टिप्पणी की, जिसके बाद शास्त्री ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया।

 

यह भी पढ़ें: विश्वकप विजेता महिला खिलाड़ियों को टाटा का तोहफा, लॉन्च होते ही मिलेगी सिएरा कार

रवि शास्त्री ने बताया दिलचस्प किस्सा

रवि शास्त्री ने अपने पुराने करियर को याद करते हुए कहा,  'मुझे याद है, यह सिडनी का मैच था। वह सचिन का पहला दौरा था। मैंने अभी-अभी शतक पूरा किया था और सचिन बल्लेबाजी करने आए थे। तभी वॉ ब्रदर्स (स्टीव वॉ और मार्क वॉ) उसे स्लेज कर रहे थे। इसी दौरान माइक व्हिटनी 12वें खिलाड़ी के रूप में मैदान में आया। मैं तब तक एलन बॉर्डर के साथ बहस कर रहा था। उसने गेंद उठाई और मुझसे कहा, क्रीज में लौट जाओ, वरना सिर फोड़ दूंगा। मैंने पलटकर कहा, अरे माइक! अगर तुम उतना अच्छा थ्रो कर सकते जितना बोलिंग करते हो, तो ऑस्ट्रेलिया के 12वें खिलाड़ी नहीं होते और फिर सब हंसने लगे।'

 

यह भी पढ़ें: 37 साल के हुए विराट कोहली, डेब्यू मैच से ICC टेस्ट तक, कैसा रहा करियर?

शास्त्री ने बताई सचिन की कहानी

रवि शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर के बारे में बात करते हुए कहा, 'इसके बाद सचिन मेरे पास आया और बोला, रुको जब मैं 100 बनाऊंगा, तब मैं भी जवाब दूंगा। तब मैंने उससे कहा, तू चुप रह। तेरे पास क्लास है, तेरा बल्ला ही जवाब देगा, बोलना मुझ पर छोड़ दे। फिर सचिन ने 100 से 200 रन तक बिना कुछ बोले सिर्फ बल्लेबाजी से जवाब दिया। मैच खत्म होने के बाद वही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सबसे पहले हमारे ड्रेसिंग रूम में बीयर लेकर आए थे।'

 

शास्त्री ने कहा कि क्रिकेट में मजा तभी है जब खिलाड़ी मुकाबले को सख्ती से खेलें। उन्होंने कहा, 'मैदान पर सख्त रहो, यही खेल की खूबसूरती है। दर्शक और विरोधी टीम दोनों इसी की इज्जत करते हैं।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap