गोवा में चल रहे फिडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल अब टाईब्रेक में पहुंच गया है। चीन के ग्रैंडमास्टर वेई यी और उज्बेकिस्तान के युवा ग्रैंडमास्टर जावोखिर सिंडारोव ने दूसरा क्लासिकल गेम भी आसानी से ड्रॉ कर लिया। दोनों खिलाड़ी कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे।
पहला गेम काले मोहरों से खेलकर ड्रॉ करने वाले वेई यी ने दूसरा गेम सफेद मोहरों से भी वही ओपनिंग खेली जो सिंडारोव ने सेमीफाइनल में याकुब्बोएव के खिलाफ खेली थी। सिर्फ 30 चालों के बाद दोनों ने ड्रॉ पर सहमति जता दी। अब खिताब के लिए कल तेज़ शतरंज (रैपिड) और अगर जरूरत पड़ी तो ब्लिट्ज टाईब्रेक खेला जाएगा।
यह भी पढ़ेंः 'ऐसे ही काम करने वाले चाहिए', AICF प्रेसिडेंट नितिन नारंग के लिए बोलीं सायना
कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह पक्की
तीसरे स्थान के मुकाबले में रूस के आंद्रे एसिपेंको ने उज्बेकिस्तान के नोदीरबेक याकुब्बोएव को हराकर 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए जगह पक्की कर ली। सोमवार को पहला गेम जीतने के बाद मंगलवार को दूसरे गेम में याकुब्बोएव को जीत की बहुत जरूरत थी, इसलिए उन्होंने जोखिम उठाया। लेकिन सिर्फ 11वीं चाल तक ही वे गलती कर बैठे और एसिपेंको को बढ़त मिल गई।
26 चालों के बाद याकुब्बोएव को हार माननी पड़ी। इस जीत से एसिपेंको ने पक्का कर दिया कि अगले साल के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में कम से कम एक रूसी खिलाड़ी जरूर होगा।
यह भी पढे़ंः FIDE World Cup: वेई यी ने फाइनल के पहले गेम में सिंडारोव को ब्लैक मोहरों से रोका
क्या बोले एपिसेंको?
मैच के बाद एसिपेंको ने कहा, 'कैंडिडेट्स के लिए क्वालिफाई करने का बहुत अच्छा लग रहा है। आज का गेम इस स्तर पर खेलना बहुत मुश्किल था। मैं कुछ भी कैलकुलेट नहीं कर पा रहा था, बस अपने टुकड़ों को सही जगह रख रहा था। पहला गेम जीतना बहुत जरूरी था, क्योंकि उसके बाद उन्हें हर हाल में जीत चाहिए थी।' इस तरह विश्वनाथन आनंद कप के लिए कल बड़ा रोमांचक टाईब्रेक देखने को मिलेगा।