गोवा की राजधानी पणजी में खेले जा रहे फिडे विश्व कप 2025 में ग्रैड मास्टर अर्जुन एरिगैसी, ग्रैड मास्टर कार्तिक वेंकटरमन और ग्रैड मास्टर पी हरिकृष्णा ने मंगलवार को चौथे राउंड के पहले मैच में काले मोहरों से अंक बांटे, जबकि आर प्रज्ञानंधा ने ग्रैंडमास्टर डेनियल डुबोव के खिलाफ सफ़ेद मोहरों से खतरे से उबरते हुए ड्रा खेलते हुए अंक हासिल किया।
दूसरे वरीयता प्राप्त अर्जुन एरिगैसी ने काले मोहरों से खेलते हुए हंगरी के अनुभवी ग्रैड मास्टर पीटर लेको के खिलाफ 20 चालों में ड्रा खेला, जबकि हरिकृष्णा ने स्वीडिश ग्रैड मास्टर निल्स ग्रैंडेलियस को 32 चालों में और कार्तिक ने वियतनाम के ग्रैड मास्टर ले क्वांग लिएम के साथ 36 चालों में ड्रा खेला।
यह भी पढ़ें: विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप: सम्राट राणा ने जीता गोल्ड, चीन के खिलाड़ी को हराया
37 चालों में हरे वोज्तास्जोक
इसके अलावा अन्य मैचों में, दो बार के विश्व कप चैंपियन ग्रैड मास्टर लेवोन अरोनियन ने सफेद मोहरों से ग्रैड मास्टर राडोस्लाव वोज्तास्जोक को 37 चालों में हरा दिया। वहीं, ग्रैड मास्टर जोस एडुआर्डो मार्टिनेज अल्कांतारा ने काले मोहरों से ग्रैड मास्टर एलेक्सी सराना को 39 चालों में हराया।
लेको ने ड्रॉ का विकल्प चुना
वहीं, छह साल के अंतराल के बाद किसी व्यक्तिगत टूर्नामेंट में में खेल रहे हैं 46 साल के लेको ने अर्जुन के रूक द्वारा 'ए' फाइल को नियंत्रित करने के साथ कोई जोखिम नहीं लिया। उन्होंने दोहराव से ड्रॉ का विकल्प चुना और अब उन्हें प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने के लिए काले मोहरों से खेलना होगा, जबकि भारतीय खिलाड़ी अर्जुन जीत दर्ज करने और प्री-क्वार्टर फाइनल में आगे बढ़ने के लिए पूरी ताकत झोंकने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: 'उनसे पूछा गया था, उन्होंने मना कर दिया..', मोहम्मद शमी पर चौंकाने वाला दावा
लेको ने क्या कहा?
लेको ने कहा, 'यह एक बहुत ही दिलचस्प खेल था। अर्जुन ने एक बड़ा सरप्राइज दिया। लेकिन इस खेल में मुझे रेखाएं तो पता थीं, लेकिन मैंने उसका गहराई से विश्लेषण नहीं किया था। इसलिए समय बहुत कम होने की वजह से मैंने बार-बार ड्रॉ करने का फैसला किया।' उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें काले मोहरों से खेलना पसंद है और वे जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
टॉप बोर्ड में से एक पर, प्रज्ञानंधा ने 14वीं चाल में अपने डी-प्यादा को आगे बढ़ाकर एक गलती की और समय के दबाव में थे, जब तक कि डुबोव उन्हें जीत का लाभ दिलाने वाली कोई चाल नहीं खोज पाए। दोनों खिलाड़ियों को समय नियंत्रण बनाए रखने के लिए तेज़ी से खेलना पड़ा, और फिर 41 चालों के बाद उन्होंने अंततः बराबरी पर हाथ मिलाया।
भारत के परिणाम शाम 7:30 बजे तक (चौथा राउंड, पहला गेम)
जीएम पीटर लेको (हंगरी) ने जीएम अर्जुन एरिगैसी के साथ 0.5:0.5 से ड्रॉ खेला।
जीएम आर प्रज्ञानंधा ने जीएम डेनियल डुबोव (फ्रांस) के साथ 0.5:0.5 से ड्रॉ खेला।
जीएम निल्स ग्रैंडेलियस (स्वीडन) ने जीएम पी हरिकृष्णा के साथ 0.5:0.5 से ड्रॉ खेला।
जीएम ले क्वांग लिएम (वियतनाम) ने जीएम कार्तिक वेंकटरमन के साथ 0.5:0.5 से ड्रॉ खेला।