logo

ट्रेंडिंग:

'उनसे पूछा गया था, उन्होंने मना कर दिया..', मोहम्मद शमी पर चौंकाने वाला दावा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले कई महीनों से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उनकी गैरहाजिरी पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने खुद ही खेलने से मना किया है।

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी: Photo Credit: x handle/ Rajiv

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की लगातार गैरहाजिरी को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए शमी को टीम से बाहर रखा गया है, जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। शमी ने मार्च 2025 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, जबकि वह रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

इस बीच, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शमी के 'टीम मैनेजमेंट से बातचीत न होने' के बयान के विपरीत, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा है कि चयनकर्ता लगातार उनके संपर्क में थे। अधिकारी के अनुसार, बोर्ड चाहता था कि शमी इंग्लैंड दौरे का हिस्सा बनें लेकिन उन्होंने खुद कहा कि वह अभी अपना वर्कलोड बढ़ा रहे हैं और रेड-बॉल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं।

 

यह भी पढ़ें: विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप: सम्राट राणा ने जीता गोल्ड, चीन के खिलाड़ी को हराया

BCCI अधिकारी का दावा, 'सेलेक्टर्स लगातार संपर्क में थे..'

बीसीसीआई के अधिकारी के अनुसार, सेलेक्टर्स और सपोर्ट स्टाफ लगातार शमी के संपर्क में थे और वे चाहते थे कि शमी इस साल इंग्लैंड टेस्ट दौरे का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा, 'सेलेक्शन कमेटी और बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की टीम कई बार शमी से बात कर चुकी है। इंग्लैंड दौरे के लिए हम उन्हें शामिल करना चाहते थे क्योंकि जसप्रीत बुमराह तीन से ज्यादा टेस्ट नहीं खेल सकते थे। ऐसे में इंग्लिश पिचों पर शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज को कौन नहीं चाहेगा?'

 

बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि शमी से यह भी कहा गया था कि वह इंग्लैंड में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच एक टूर गेम खेलें, जिससे उनकी फिटनेस और रेड-बॉल क्रिकेट के लिए तैयारी का अंदाजा लगाया जा सके।

 

यह भी पढ़ें: 'हर वर्ल्ड कप के बाद ऐसा बयान आता है..' रंगास्वामी के बयान पर क्या बोलीं अंजुम?

 

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि शमी ने जवाब दिया था कि वह अभी अपनी गेंदबाजी का वर्कलोड बढ़ा रहे हैं, इसलिए इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

अधिकारियों ने खारिज किया शमी का दावा

बीसीसीआई के अधिकारी ने शमी के दावों को खारिज करते हुए कहा, 'इसलिए यह कहना कि शमी से किसी ने संपर्क नहीं किया, पूरी तरह सही नहीं है। स्पोर्ट्स साइंस टीम के पास उनके मेडिकल रिपोर्ट्स हैं और वे यह भी देख रहे है कि क्या शमी का शरीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेहनत झेलने के लिए तैयार है या नहीं।'

रणजी में चमके शमी पर फिटनेस पर सवाल बरकरार

शमी ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड का मैच नहीं खेला लेकिन पहले तीन मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अब तक 93 ओवर फेंके और 15 विकेट झटके हैं। हालांकि, उनकी फिटनेस को लेकर सवाल अब भी बने हुए हैं। पिछले साल उन्हें एड़ी की चोट की वजह से सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके बाद वह लंबे समय तक मैदान से बाहर थे।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap