भारतीय महिला कबड्डी टीम ने लगातार दूसरी बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को 35-28 से शिकस्त दी। विश्व कप में कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया था। पूरे विश्व कप सीजन में भारतीय महिला टीम एक भी मैच नहीं हारी। खास बात यह है कि चीनी ताइवे टीम भी अजेय के तौर पर फाइनल मुकाबले में पहुंची। हालांकि यहां उसे भारत की धुरंधर बेटियों के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारत ने सेमीफाइनल में ईरान को 33-21 और चीनी ताइपे ने मेजबान टीम बांग्लादेश को 25-18 से हराया था।
बांग्लादेश में भारत के दूतावास ने भारतीय टीम की जीत पर खुशी जाहिर की। दूतावास ने लिखा, बांग्लादेश में अपना दूसरा महिला कबड्डी वर्ल्ड कप टाइटल जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई। आपकी हिम्मत, स्किल और पैशन पूरे देश को गौरवान्वित महसूस कराता है।'
यह भी पढ़ें: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब, बुरी तरह ट्रोल हो रहे गौतम गंभीर
भारत में स्थित ताइवान के दूतावास ने अपनी उपविजेता टीम को बधाई दी। दूतावास ने लिखा, हमारी महिला कबड्डी टीम को बहुत-बहुत बधाई! बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हमारी एथलीटों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। 2025 महिला कबड्डी वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीतकर गर्व महसूस कराया। आपके टीमवर्क, पक्के इरादे और लड़ने के जज्बे ने ताइवान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। हमें आप पर बहुत गर्व है। और भी बड़ी कामयाबियों की ओर बढ़ें।'
लीग मुकाबले में भारत ने किस-किसको हराया?
- थाईलैंड- 65-20
- बांग्लादेश- 43-18
- जर्मनी- 63-22
- युगांडा- 51-16
चीनी ताइपे ने लीग में किसको हराया?
- केन्या
- नेपाल
- ईरान
- तंजानिया
- पोलैंड
यह भी पढ़ें: बल्लेबाज, गेंदबाज या कोच... गुवाहाटी का गुनहगार कौन?
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी सोशल मीडिया पर भारतीय महिला टीम को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ढाका में चीनी ताइपे को हराकर महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर भारतीय टीम को बधाई। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बिना हारे कप अपने पास रखा। टीम अपनी जीत की लय जारी रखे और देश के लिए और भी नाम कमाए। शुभकामनाएं।'
विश्व कप जीतने पर हरियाणा स्टीलर्स के मुख्य कोच मनप्रीत सिंह ने महिला टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'महिला टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया है, जिस पर पूरा देश गर्व कर सकता है। उनका विश्वास और टीम वर्क लाजवाब था। एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी होने के नाते मैं समझता हूं कि इस स्तर तक पहुंचना कितना कठिन है? खिलाड़ियों और स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई।'