logo

ट्रेंडिंग:

'UP में 3 करोड़ वोट काट देंगे...', SIR पर बोले अखिलेश यादव

SIR के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने आरोप लगाए हैं कि BLOs पर दबाव बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि यूपी में 3 करोड़ वोट काटे जा सकते हैं।

Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव, Photo Credit: Samajwadi Party

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को लखनऊ में '120 बहादुर' फिल्म देखने पहुंचे थे। समाजवादी पार्टी के नेताओं संग फिल्म देखने के बाद अखिलेश यादव ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR), बूथ लेवल अधिकारियों की आत्महत्या और अहीर रेजीमेंट जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और चुनाव आयोग को एक बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि BLO पर दबाव बनाया जा रहा है और ऐसा ही रहा तो ये लोग उत्तर प्रदेश में कम से कम 3 करोड़ लोगों के वोट काट देंगे।

 

रेजांग ला में हुई लड़ाई पर बनी इस फिल्म का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने फौज के जवानों के गौरवशाली इतिहास की तारीफ की। उन्होंने भारतीय फौज को सबसे बहादुर फौज बताते हुए अखिलेश ने राम चंद्र यादव का जिक्र करके उन जवानों को याद किया जिन्होंने रेजांग ला में अपनी बहादुरी दिखाई थी। 

 

यह भी पढ़ें- जूता कांड, बुलडोजर और राजनीतिक दबाव..., पूर्व CJI गवई ने क्या-क्या बताया?

'BJP और चुनाव आयोग एक हैं'

 

देश भर में बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) की मौत और आत्महत्या के मामले पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, 'एक यादव अध्यापक की जान चली गई। एक कोरी जाति से थी उन्होंने आत्महत्या कर ली। बड़े पैमाने पर BLO की जान गई है। सरकार का दबाव है कि जल्दी में फॉर्म भर दो। अगर मैं किसी से रैंडम पूछूं तो पता चलता है कि किसी को फॉर्म नहीं दिया। आंकड़ा बता रहा है कि 99.45 पर्सेंट फॉर्म बांट दिए हैं और अब BLO पर दबाव है कि उन्हें 8-9 दिन में फॉर्म भरा हुआ दिखाना है। इसका मतलब हुआ है कि यूपी में 3 करोड़ लोगों का वोट काट देंगे। यह मत पूछो कि कौन, बीजेपी और चुनाव आयोग एक हैं।'

 

 

 

 

अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'हम तो जन्म से धार्मिक हैं, जो हमें लोग बताते हैं। जब हमारा जन्म हुआ था तो छठी मनाई जाती है। मनाया जाता है तो वह धर्म कौन सा होता है? हिंदू धर्म है। औरों से पूछो उनकी छठी मनी थी कि नहीं मनी थी। सोचिए आप। हम तो हैं ही हैं जो हैं लेकिन हमारी लड़ाई है PDA को सम्मान देना। PDA का मतलब आधी आबादी भी है, जो यहां खड़े हुए लोग हैं।'

 

यह भी पढ़ें- नेली नरसंहार: 1983 में क्या हुआ था जिसकी फाइल अब निकाल लाई असम सरकार?

 

अहीर रेजीमेंट पर बोले अखिलेश यादव

 

अहीर रेजीमेंट बनाए जाने की मांग पर अखिलेश यादव ने कहा, 'अरे भाई, मैं तो बहुत दिनों से मांग रहा हूं। ये जो गुजरात के अहीर हैं, हरियाणा के अहीर हैं और राजस्थान के अहीर हैं, उनसे मेरा निवेदन है कि जब हम अहीर रेजीमेंट मांगते हैं तो गुजरात में हमारा पुतला फूंकते हैं। हमें खुशी है कि हमारे साथी अहीर रेजीमेंट मांग रहे हैं। पहली इकलौती पार्टी है जिसने अपने मैनिफेस्टो में लिखा कि अहीर रेजीमेंट होनी चाहिए। मैं तो कहता हूं कि जिन-जिन रेजीमेंट की मांग हो रही है, उन सबको बनाया जाए और इसलिए बनाया जाए कि हमारे नौजवान बड़े पैमाने पर भारत मां की सेवा कर सकें।'

 

यह भी पढ़ें- किन मांगों को लेकर देशभर में प्रदर्शन करने जा रहे हैं किसान?

 

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सभी जिलाधिकारियों को डिटेंशन सेंटर बनाने के निर्देश पर भी अखिलेश से सवाल पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा, 'सरकार इसलिए बना रही है कि 2027 के बाद जनता उन्हें डिटेंशन सेंटर में भेज देगी। पूरी सरकार की शक्ल उतरी हुई है। महंगाई पर जवाब नहीं दे पा रहे हैं, बेरोजगारी पर जवाब नहीं दे पा रहे हैं, जो काम हुए हैं उन पर जवाब नहीं दे पा रहे हैं।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap