logo

ट्रेंडिंग:

छिंदवाड़ा में पोस्टमॉर्टम के लिए कब्र से निकाली गई 2 साल की बच्ची

छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बीच, दो साल की बच्ची के शव को उसके परिवार की सहमति के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए कब्र से निकाला गया है।

Chhindwara cough syrup

पोस्टमॉर्टम के लिए शव ले जाता प्रशासन। Photo Credit (@ANI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीला कफ सिरप पीने से 14 बच्चों की मौत होने के बाद पुलिस ने लापरवाही के आरोप में एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया हैइस बीच एक दो साल की बच्ची के शव को उसके परिवार की सहमति के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए कब्र से निकाला गया हैपुलिस ने जहरीलेकफ सिरपबनाने वाली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है

 

पुलिस अधिकारियों ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश सरकार नेकोल्ड्रिफ कफ सिरपकी बिक्री पर बैन लगा दिया हैअधिकारियों ने बताया कि दवा के नमूनों में अत्यधिक जहरीला पदार्थ पाया गया हैजिन बच्चों की मौत हुई है उनमें से दो छिंदवाड़ा शहर से, एक चौरई तहसील से और 11 परासिया उप-संभाग से थे

 

यह भी पढ़ें: जुबिन गर्ग केस: CM हिमंत ने कहा- जल्दबाजी न करें, रिपोर्ट आने दें

 

जिम्मेदार कंपनी का नाम

छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडे ने बताया कि श्रीसन फार्मास्युटिकल्स, कांचीपुरम (तमिलनाडु) द्वारा निर्मित कोल्ड्रिफ को परासिया में 11 बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान: डेक्सट्रोमेथॉर्फन बैन, ड्रग कंट्रोलर सस्पेंड, अब आगे क्या?

डॉ. सोनी के खिलाफ केस दर्ज

उन्होंने बताया कि कंपनी और डॉ. प्रवीण सोनी के खिलाफ परासिया पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया हैउन्होंने बताया कि डॉ. सोनी यहां सरकारी चिकित्सक होने के बावजूद एक निजी क्लिनिक चलाते थे और उन्होंने सिरप लेने का परामर्श दिया था

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली पुलिस की एक स्पेशल टीम ने डॉ. सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद शनिवार देर रात छिंदवाड़ा के राजपाल चौक से उन्हें गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, 'डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने लापरवाही भरा रवैया दिखाया और लगभग एक महीने तक बच्चों पर इसके प्रतिकूल प्रभाव के बाद भी दवा लिख दी।'

Related Topic:#Madhya Pradesh News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap