केरल के एर्नाकुलम से बेंगलुरु तक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के दौरान स्कूल बच्चों ने एक गीत गाया। यह कार्यक्रम शनिवार को हुआ था। लेकिन अब इस गीत को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि बच्चों से आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का गाना गवाया गया, जो गलत है।
दक्षिण रेलवे ने ट्रेन के अंदर बच्चों के गीत गाते हुए वीडियो और फोटो अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर डाले थे। एक वीडियो में सरस्वती विद्यालय के बच्चे गाना गा रहे थे। रेलवे ने इसे 'देशभक्ति गीत' बताया था।
यह भी पढ़ें: अब ट्रेन में सस्ता मिलेगा पानी, रेलवे ने रेल नीर की घटाई कीमत
सीएम विजयन ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसे सरकारी कार्यक्रम में आरएसएस का गाना शामिल करने की गलती बताया। उन्होंने कहा, 'रेलवे जैसे बड़े सरकारी विभाग का इस्तेमाल संघ परिवार अपनी सांप्रदायिक राजनीति फैलाने के लिए कर रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' उन्होंने कहा कि देशभक्ति गीत कहकर आरएसएस का गाना शेयर करना रेलवे और आजादी की लड़ाई का मजाक है।
कांग्रेस ने भी की आलोचना
विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम में बच्चों से आरएसएस का गाना गवाना गैरकानूनी और गैरलोकतांत्रिक है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी उत्तर भारत वाली विभाजन की राजनीति केरल में लाना चाहती है।
कांग्रेस के बड़े नेता रमेश चेन्निथला ने इसे 'घृणित राजनीतिक साजिश' बताया। उन्होंने कहा कि इससे देश का अपमान हुआ है। सभी सरकारी संस्थाओं को ऐसी हरकतों से दूर रहना चाहिए।
प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
विवाद बढ़ने पर सरस्वती विद्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। स्कूल ने कहा कि बच्चे मलयालम देशभक्ति गीत गा रहे थे – 'परमपवित्रमथमिये मन्निल भारतअंबये पूजिक्कन'। इसमें कोई शब्द धर्मनिरपेक्षता या राष्ट्रीय एकता के खिलाफ नहीं है। यह सिर्फ भारत माता की पूजा और देश के गर्व की बात करता है।
स्कूल ने लिखा, 'क्या हमारे बच्चे अपनी मातृभूमि की तारीफ वाला गीत नहीं गा सकते? ऐसे आरोप बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना को कमजोर करते हैं।' रेलवे का वीडियो हटाना बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को बहुत दुख हुआ।
यह भी पढ़ें: मोहनलाल को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, सरकार ने की घोषणा
जांच के आदेश दिए
केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रम में बच्चों का इस्तेमाल राजनीतिक या सांप्रदायिक एजेंडा के लिए करना संविधान के खिलाफ है। जांच में देखा जाएगा कि बच्चों को बुलाने में कोई गलती हुई या मंच का दुरुपयोग हुआ। मंत्री ने कहा, 'देश की धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रीय मूल्यों की रक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।'