logo

ट्रेंडिंग:

राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़े गुलशन यादव की संपत्ति कुर्क क्यों हो गई?

राजा भैया के खिलाफ 2022 में विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले गुलशन यादव की करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क कर दी गई है। उनके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Gulshan Yadav with Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव के साथ गुलशन यादव । Photo Credit: X/@gulshankunda

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और सपा नेता गुलशन यादव के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में मोतीलाल नेहरू रोड पर स्थित उनकी तीन संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया गया। 

 

इन संपत्तियों की कुल कीमत करीब 4.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो गुलशन यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव के नाम संयुक्त रूप से दर्ज हैं। इनमें पहला मकान 218.96 वर्गमीटर, दूसरा 52.5 वर्गमीटर और तीसरा 167.16 वर्गमीटर क्षेत्र में बना हुआ है। उन्होंने 2022 में राजा भैया के खिलाफ विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था।

 

यह भी पढ़ें: शराबबंदी या कैश स्कीम... महिलाओं की बंपर वोटिंग से NDA दिख रही आगे?

कई मुकदमे हैं दर्ज

गुलशन यादव पर प्रतापगढ़ के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और रंगदारी समेत कुल 53 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पिछले एक साल से अधिक समय से फरार चल रहे गुलशन की संपत्तियों की जांच के बाद पुलिस ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी, जिसके आधार पर जिला मजिस्ट्रेट के 23 अप्रैल 2025 के आदेश पर धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कुर्की की गई। 

 

 

 कार्रवाई से पहले संग्रामगढ़ पुलिस ने इलाके में डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई और संपत्तियों पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया, साथ ही अतिक्रमण करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

यह भी पढ़ें: '1995 से बेहतर फीडबैक है...', चुनाव के बाद तेजस्वी ने जताया जीत का भरोसा

एक लाख रुपये का इनाम

गुलशन यादव पर पहले भी इनाम घोषित हो चुका है, जो समय के साथ बढ़ता गया। शुरू में 25 हजार रुपये का इनाम था, जिसे आईजी जोन प्रयागराज अजय मिश्रा ने 50 हजार और फिर एडीजी संजीव गुप्ता ने एक लाख रुपये कर दिया।

 

 

 प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुष्टि की कि फरार गुलशन यादव की संपत्ति सफलतापूर्वक कुर्क कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि गुलशन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap