logo

ट्रेंडिंग:

पंजाब से दिल्ली मार्च करेंगे किसान, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

कौमी इंसाफ मोर्चा ने पंजाब से दिल्ली की ओर मार्च करने का फैसला किया है, जिसकी वजह के कुछ सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल सकती है।

police

हरियाणा पुलिस । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हरियाणा पुलिस ने 14 नवंबर को संभावित जाम और ट्रैफिक व्यवधान को देखते हुए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पंजाब से कौमी इंसाफ मोर्चा और विभिन्न किसान संगठनों ने दिल्ली की ओर मार्च का आह्वान किया है, जिसके चलते राजपुरा-अंबाला-दिल्ली हाईवे को शंभू बॉर्डर पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा।

 

पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि जाम की स्थिति न बने। हरियाणा पुलिस के अनुसार, दिल्ली या अंबाला की ओर जाने वाले वाहनों के लिए कुछ रास्ते खुले रहेंगे, जबकि अंबाला से पटियाला की दिशा में जाने वालों को शंभू बॉर्डर से बचना होगा।

 

यह भी पढ़ें: अब NAAC ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी को भेजा कारण बताओ नोटिस

क्या हैं वैकल्पिक मार्ग

यात्रियों के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं:

  1. फतेहगढ़ साहिब - लांडरां - एयरपोर्ट चौक मोहाली - डेराबस्सी - अंबाला

  2. राजपुरा - बनूर - ज़िरकपुर (छत लाइट्स) - डेराबस्सी - अंबाला

  3. राजपुरा - घनौर - अंबाला-दिल्ली हाईवे

  4. पटियाला - घनौर - अंबाला-दिल्ली हाईवे

  5. बनूर - मनौली सूरज - लेहली - ललडू - अंबाला (सिर्फ छोटे वाहनों के लिए)

कहां होगा असर?

राजपुरा शहर और राजपुरा से ज़िरकपुर के बीच भारी ट्रैफिक जाम की संभावना जताई गई है। इसलिए पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों को प्राथमिकता देने की अपील की है।

हरियाणा पुलिस ने बताया है कि सभी डाइवर्जन पॉइंट्स पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे। किसी भी आपात स्थिति में यात्री 112 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़ेंः जमानत जब्त होने का मतलब क्या? चुनाव नतीजों से पहले जान लीजिए

पुलिस ने की अपील

पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन के निर्देशों में सहयोग दें। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। किसी भी असुविधा से बचने के लिए लोग यात्रा की योजना पहले से बनाएं और सुझावित मार्गों का पालन करें।’

 

Related Topic:#haryana news

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap