मध्य प्रदेश के भोपाल के मिसरोद में 18 नवंबर शाम को एक कैफे में तोड़फोड़ की घटना हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह तोड़फोड़ किसी आपसी रंजिश का मामला दिख रहा है पर पुलिस ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है। कैफे में हथियारों से लैस होकर घुसे नकाबपोश हमलावरों की तलाश की जा रही है। आरोपियों की तलाश के लिए तीन थानों की पुलिस लगी है। मिसरोद, बागसेवनिया और कटारा हिल्स की पुलिस की टीमें अपराधियों को तलाश रहीं हैं।
कैफे में हुई तोड़फोड़ का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। इसमें दिख रहा है कि करीब 20 से ज्यादा बदमाश कैफे में घुसते हैं, लाठी-डंडों से कैफे के अदंर तोड़फोड़ मचाते हैं, कुर्सियां तोड़ते हैं, लोगों को धमकाते हैं। वीडियो में वे लूट-पाट करते नजर नहीं आए हैं। कहा जा रहा है कि यह आपसी रंजिश का मामला है।
यह भी पढ़ें- जिस बस से स्कूल पहुंची उसी ने कुचल दिया, केरल में 4 साल की बच्ची की मौत
मिसरोद पुलिस ने क्या कहा?
मिसरोद थाना इंचार्ज संदीप पवार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट है कि हमलावरों की नीयत लूटपाट की नहीं थी। वे सीधे कैफे में घुसे, तोड़फोड़ की और भाग निकले। वहां से किसी भी सामान की चोरी या लूटपाट नहीं हुई है। वहां मौजूद स्टाफ से भी किसी तरह की मारपीट या धमकाने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले में रंजिश की आशंका पर काम कर रही है।
हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई
पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने अपने चेहरे बांध रखे थे। इस कारण इनकी पहचान करने में दिक्कत आ रही है। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी से कुछ जरूरी सुराग मिले हैं। तीनों थाना क्षेत्रों की टीमें उन पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवा में बढ़ा जहर, कई इलाकों में AQI 400 पार; कब मिलेगी राहत?
MP कांग्रेस का बयान
इस घटना के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मामले पर सवाल उठाया है। पोस्ट में लिखा, 'यह राजधानी भोपाल की सुरक्षा की स्थिति है। नकाबपोश बदमाश तलवारों और डंडों के जोर पर एक कैफे में उत्पात मचाते हैं, तोड़फोड़ करते हैं, गुंडागर्दी करते हैं और निकल जाते हैं! बीजेपी के राज में प्रदेश पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है! बदमाश बेखौफ हैं और जनता भय के साए में जीने को मजबूर है!'
पुलिस का कहना है कि मामले में दो एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस इसमे आपसी रंजिश या किसी पुराने विवाद में हुए हमले पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कैफे मैनेजर सक्षम गिरि ने इस घटना के बाद शिकायत दर्ज कराई है। इस FIR में तीन लोग योगीराज, निखिल और अभिषेक के नाम शामिल हैं। इनमें से दो लड़कों को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है।