हरियाणा के रोहतक में नेशनल लेवल बास्केटबॉल प्लेयर हार्दिक राठी की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। यह हादसा रोहतक जिले के लाखनमाजरा में बास्केटबॉल ग्राउंड में प्रैक्टिस के दौरान हुआ, जब एक पोल टूटकर हार्दिक के सीने पर गिर गया। इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हादसे के बाद अब हरियाणा सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे सिस्टम की ओर से की गई हत्या बता रहे हैं।
इस हादसे का वीडियो ग्राउंड में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि हार्दिक ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहे थे। ग्राउंड का चक्कर लगाने के बाद जैसे ही हार्दिक दौड़कर बास्केटबॉल पोल पर लटकते हैं, वैसे ही पोल टूटकर गिर जाता है। हार्दिक खुद को इससे बचा नहीं पाते और पोल उनके सीने पर गिर जाता है। इस हादसे में हार्दिक की मौके पर ही मौत हो गई। साथी खिलाड़ियों और स्टाफ ने हार्दिक को पोल के नीचे से निकाला और अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें-- टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी हार, साउथ अफ्रीका ने किया व्हाइट वॉश
नेशनल प्लेयर थे हार्दिक
हार्दिक बास्केटबॉल का एक उभरता सितारा था। उसकी उम्र 16 साल थी और अब तक वह कई पदक जीत चुका था। वह अभी 10वीं क्लास में पढ़ता था। हार्दिक ने हिमाचल के कांगड़ा में 47वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर, हैदराबाद में हुई 49वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज समेत कई मेडल जीते थे। हार्दिक की अचानक मौत से परिवार गम में डूब गया है। वहीं, ग्राउंड की मरम्मत के लिए बार-बार आवाज उठाने के बाद भी कोई काम नहीं होने पर स्थानीय लोग नाराज हैं और सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।
जर्जर अवस्था में था पोल
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस ग्राउंड की मरम्मत और पोल ठीक करवाने के लिए कई बार अधिकारियों से बात की गई थी लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि चार साल पहले सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लाखनमाजरा पंचायत को 11 लाख रुपये दिए थे लेकिन पंचायती राज विभाग के अधिकारी स्टेडियम की मेंटेनेंस नहीं करवा पाए। तीन महीने पहले लोग स्टेडियम की मेंटिनेंस को लेकर लोग सीएम नायब सिंह सैनी से भी मिले थे लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकला।
यह भी पढ़ें-- कर्नाटक में बदलेगा CM? 'सीक्रेट डील' का जिक्र कर शिवकुमार ने बढ़ाया कन्फ्यूजन
कांग्रेस ने उठाए सवाल
इस घटना के बाद लोग प्रशासन और सिस्टम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हरियाणा के लाखनमाजरा में नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर हार्दिक की मौत एक हादसा नहीं, भारतीय जनता पार्टी सरकार (बीजेपी) की ओर से की गई हत्या है। हार्दिक हरियाणा का उभरता सितारा था, एक बेटा भी और एक होनहार नौजवान भी। क्या बीजेपी सरकार मां बाप को उनका बेटा वापस दे पाएगी?'
रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाए हैं कि खिलाड़ियों ने सीएम से मिलकर भी इस ग्राउंड को ठीक करवाने की मांग की थी लेकिन उन्होंने नहीं किया। उन्होंने लिखा, 'अगर आप स्टेडियम का एक पोल भी नहीं ठीक कर सकते तो सरकार क्या खाक चलाओगे?' सुरजेवाला ने केंद्र की बीजेपी सरकार को हरियाणा को खेलों के विकास के लिए पर्याप्त बजट ना देने का भी आरोप लगाया।
क्या बोले खेल मंत्री?
हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौत्तम ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, 'यह बहुत दुखद घटना है। हमारे डिपार्ट्मेंट और हमें बहुत दुख है कि हमारा एक होनहार खिलाड़ी चला गया लेकिन जो भी इसमें दोषी होगा उस पर आधिकारिक रूप से कार्रवाई होगी। खेल नर्सरी जो भी लोग चला रहे थे उन्होंने ग्राउंड खराब होने पर चिंता जताई थी लेकिन फिर भी खिलाड़ी इसमें खेल रहे थे। इस पर भी कार्रवाई होगी और इस दुख की घड़ी में सरकार परिवार के साथ खड़ी है।'