logo

ट्रेंडिंग:

पटना में एक के बाद एक 3 हत्याएं, भीड़ ने बदमाशों को पीटकर मार डाला

पटना में हत्या के बाद बदमाश भाग रहे थे, भीड़ ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस केस की छानबीन में जुटी है।

Patna

बिहार पुलिस। (Photo Credit: Bihar Police)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार की राजधानी पटना में एक के बाद एक तीन हत्याएं हुई हैं। बाइक सवार बदमाशों ने एक 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। मारे गए शख्स का नाम अशर्फी है। हत्या के ठीक बाद बदमाश मौके से फरार होने लगे लेकिन भीड़ ने उन्हें देख लिया। वे भाग ही रहे थे कि भीड़ ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। 

भीड़ में ही कुछ लोगों ने गुस्से में बदमाशों को पीटना शुरू किया, जिसके बाद वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पिटाई में गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद दोनों ने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक बदमाश मर चुके थे। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोलीबारी की आवाज सुनकर जैसे ही ग्रामीण बाहर निकले, दोनों अपराधी मोटरसाइकिल से भागने लगे। गुस्साए लोगों ने उनका पीछा किया और करीब एक किलोमीटर तक दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने दोनों शूटर्स को लाठी-डंडों, पत्थर और जो मिला उसी से पीट-पीटकर मार डाला। मॉब लिंचिंग में दोनों अपराधियों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: बिहार में सरकार बनने के बाद पहली राजनीतिक हत्या, VIP नेता को मारी गोली, मौत

परिवार क्या कह रहा है?

मृतक अशर्फी राय की बहू शकुंतला देवी ने बताया कि उनके ससुर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। पिछले 25 वर्षों से करीब 2 बीघा जमीन को लेकर चचेरे ससुर नागेंद्र राय के परिवार से विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया, 'हम लोग हाईकोर्ट से केस जीत चुके थे, फिर भी नागेंद्र राय का दामाद और बेटी लगातार धमकी दे रहे थे। उन्होंने कहा था कि घर से उठवा लेंगे। सोमवार को उन्होंने दो शूटर भेजकर ससुर जी को गोली मरवा दी।'

यह भी पढ़ें: परिवारवाद से भागने वाले NDA परिवार में कितना परिवारवाद?

पुलिस ने क्या कहा है?

पुलिस ने कहा है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। दोनों मृत अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है। एफएसएल टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है। 

कैसे पकड़े गए फायरिंग के आरोपी?

फायरिंग के बाद लोग भागकर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बदमाशों को हथियार समेटते देखा था। लोगों ने बदमाशों को घेर कर पकड़ लिया। वहीं लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। 

यह भी पढ़ें: 9 साल की बच्ची ने 5 बार टीचर से मदद मांगी, बाद में चौथी मंजिल से कूदी

अब गांव में कैसे हालात हैं?

पूरे इलाके में घटना के बाद से ही दहशत का माहौल है। अब चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। बड़ी सख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस केस की छानबीन में जुटी है।

पुलिस को मौके पर क्या मिला?

पुलिस मृतक अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। यह घटना रामकृष्णा नगर के भूपतीपुर की है। बदमाशों ने बुजुर्ग शख्स को 6 गोलियां मारी हैं। पुलिस ने गोलियों के खोखे को जब्त कर लिया है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap