logo

ट्रेंडिंग:

गाड़ी बेचने के बाद RC ट्रांसफर कैसे करें, जरूरी क्यों है? जानिए सही तरीका

अगर आप अपनी गाड़ी बेच रहे हैं, तो उसका ओनरशिप नए मालिक को ट्रांसफर करना जरूरी होता है ताकि सब कुछ कानूनी रूप से सही रहे। यहां बताया गया है कि ट्रांसफर प्रक्रिया कैसे पूरी की जाती है।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, Phoo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अगर आपको अपनी गाड़ी बेचना हो तो यह एक बहुत बड़ा कदम है। गाड़ी बेचने के बाद उसके ओनरशिप नए मालिक को आसानी से ट्रांसफर करने का जरूरी काम आता है। इससे सब कुछ लीगल रहता है। साथ ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) सही मालिक को दिखाता है। आपको बताते हैं कि इसके लिए क्या करना है?

 

पहले गाड़ी का ओनरशिप ट्रांसफर करना थोड़ा मुश्किल था पर अब यह प्रोसेस आसान हो गया है। इसे आप सरकार के 'परिवहन पोर्टल' पर जा कर आसानी से पूरा कर सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें- आधार से पैन कैसे लिंक करें? 31 दिसंबर से पहले नहीं किया तो हो जाएगा डिएक्टिवेट

शुरुआत में क्या करना है?

सबसे पहले अपनी गाड़ी के जरूरी डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करें। आपको ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और परचेज इनवॉइस की जरूरत होगी। इसके साथ आपको फॉर्म 29 (सेलर का ट्रांसफर नोटिस) और फॉर्म 30 (नए मालिक का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन) तैयार रखें। 

 

दूसरे डॉक्यूमेंट्स जैसे वैलिड पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी, खरीदने और बेचने वाले दोनों के एड्रेस प्रूफ, दोनों पार्टियों के PAN कार्ड और खरीदार की पासपोर्ट साइज फोटो लेना न भूलें।

गाड़ी लोन पर हो तो क्या करें?

अगर आपकी गाड़ी लोन पर है तो आपको बैंक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) की जरूरत होगी। अगर राज्यों के बीच ट्रांसफर हो रहा हो तो एक्स्ट्रा फॉर्म की जरूरत हो सकती है। 

 

इसके बाद उस रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) जाएं जहां आपकी गाड़ी रजिस्टर्ड है। वहां अपने सारे डॉक्यूमेंट्स जमा करें और RTO काउंटर पर जरूरी फी का पेमेंट करें। ये सब होने के बाद अधिकारी आपके सभी पेपर्स और गाड़ी की डिटेल वेरीफाई करेंगे। 

 

यह भी पढ़ें- PAN से लिंक है या नहीं Aadhaar कार्ड? एक SMS भेजकर ऐसे करें पता

RC ट्रांसफर के लिए क्या करें?

सारे पेपर और फॉर्म जमा करने के बाद कुछ आसान स्टेप है जिसे आपको पूरा करना है। वे स्टेप है- 

  • अपना गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और 'Proceed' पर क्लिक करें।
  • 'Basic Services' ऑप्शन चुनें और अपने चेसिस नंबर के आखिरी 5 डिजिट डालें, फिर 'Validate Regn No/Chassis No' पर क्लिक करें। 
  • इन सब के बाद एक OTP जनरेट होगी जिसे सही से डालें और आगे बढ़ें। 
  • इसके बाद, 'Transfer of Ownership' चुनें और जरूरी सर्विस डिटेल्स भरें। 
  • अपनी इंश्योरेंस जानकारी अपडेट करें, फी पैनल देखें। दिखाई गई फी पेमेंट करने के लिए आगे बढ़ें।
  • अगर जरूरत हो तो आपको डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने पड़ सकते हैं। इन सब के बाद अपॉइंटमेंट लेना पड़ सकता है।
  • यह सब हो जाने पर, एक रिसिप्ट जनरेट होगी, और आपकी एप्लीकेशन आगे की प्रोसेसिंग के लिए RTO को भेज दी जाएगी।
  • सब कुछ चेक हो जाने पर, RTO खरीदार की डिटेल्स के साथ एक नई RC जारी करेगा। इस प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है। ये पूरा प्रोसेस पूरा होने के बाद RTO की तरफ से नई RC जारी हो जाएगी। 
Related Topic:#Utility News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap