अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से झगड़े का असर एलन मस्क के कारोबार पर भी पड़ रहा है। तीन दिन पहले ही एलन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी 'अमेरिका पार्टी' बनाने का ऐलान किया था। ट्रंप ने एलन के इस कदम को 'हास्यास्पद' बताया था। इसका असर एलन की कंपनी टेस्ला के शेयर पर पड़ा है। सोमवार को कारोबार के दौरान टेस्ला के शेयर की कीमतों में 7% तक की गिरावट आ गई।


टेस्ला के शेयरों की कीमत में गिरावट आने से कंपनी की मार्केट कैप भी 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे आ गई है। एलन मस्क की नेटवर्थ भी 14 अरब डॉलर से ज्यादा कम हो गई है।

 

यह भी पढ़ें-- ट्रंप अपने 'नए दुश्मन' एलन मस्क को साउथ अफ्रीका भेज पाएंगे? समझिए

एलन मस्क और ट्रंप का झगड़ा

एलन मस्क और ट्रंप कभी दोस्त हुआ करते थे। ट्रंप सरकार में एलन को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ट्रंप ने उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी DOGE की कमान सौंपी थी, जिसका काम सरकारी खर्च में कटौती करना था। हालांकि, इस साल मई में एलन ने DOGE से इस्तीफा दे दिया था।


दरअसल, ट्रंप ने 'बिन एंड ब्यूटीफुल बिल' का ऐलान किया था। अब यह कानून बन गया है। इसमें नई या पुरानी EV खरीदने पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म कर दी गई है। एलन की नाराजगी इसी बात से है, क्योंकि इससे टेस्ला की बिक्री पर असर पड़ने की संभावना है। हालांकि, एलन दावा करते हैं कि ट्रंप के इस कानून से अमेरिका पर और कर्ज बढ़ जाएगा।

 


4 जुलाई को जब ट्रंप ने इस कानून पर दस्तखत किए तो एलन ने 'अमेरिका पार्टी' बनाने का ऐलान किया। ट्रंप ने एलन के इस कदम को 'हास्यास्पद' बताते हुए कहा था, 'एलन इसलिए नाखुश हैं, क्योंकि यह बिल EV मैंडेट को खत्म कर देता है, जो टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए ग्रीन एनर्जी क्रेडिट को खत्म कर देता है।' 


ट्रंप ने कहा था, 'लोगों को अब जो भी चाहिए, वह खरीद सकते हैं। अब EV खरीदना जरूरी नहीं है। मैंने इस पर दो साल तक अभियान चलाया है और ईमानदारी से कहूं तो जब एलन ने मुझे अपना समर्थन दिया तो मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्हें पता है कि EV की अनिवार्यता को खत्म करने जा रहा हूं तो उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है।'

 

यह भी पढ़ें-- यह राजनीति है, रॉकेट साइंस नहीं; मस्क की पार्टी के सामने चुनौती क्या?

ट्रंप से अनबन और एलन को नुकसान

राष्ट्रपति ट्रंप से अनबन और झगड़े का असर एलन के कारोबार पर पड़ रहा है। सोमवार को उनकी कंपनी टेस्ला के स्टॉक प्राइस में 7% तक की गिरावट आई। 3 जुलाई को टेस्ला के एक शेयर की कीमत 315.65 डॉलर थी, जो 7 जुलाई को 6.8% तक कम होकर 293.94 डॉलर पर आ गई।


शेयर प्राइस कम होने से टेस्ला की मार्केट कैप भी 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे आ गई है। टेस्ला की मार्केट कैप 68 अरब डॉलर कम हो गई है। भारतीय करंसी में यह रकम 5.83 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होती है।

 


वहीं, इसका असर एलन की नेटवर्थ भी पड़ा है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, एलन की नेटवर्थ एक दिन में 15 अरब डॉलर (करीब 1.28 लाख करोड़ रुपये) कम हो गई है। 


यह महीनेभर के अंदर दूसरी बड़ी गिरावट है। इससे पहले 5 जून को जब एलन और ट्रंप में झगड़ा बढ़ गया था तो टेस्ला की मार्केट कैप 152 अरब डॉलर से ज्यादा कम हो गई थी। तब एलन की नेटवर्थ में एक दिन में 26 अरब डॉलर की गिरावट आई थी। हालांकि, इसके बावजूद एलन अब भी 346 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे रईस शख्स बने हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें-- ट्रंप के 'ब्यूटीफुल बिल' में ऐसा क्या है, जिसने मस्क को कर दिया नाराज?

टेस्ला की बिक्री में भी गिरावट

हालिया महीनों में टेस्ला की बिक्री में जबरदस्त गिरावट आई है। अमेरिका ही नहीं, बल्कि यूरोप में भी टेस्ला की बिक्री में कमी आई है।


CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते टेस्ला ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दूसरी तिमाही में टेस्ला की बिक्री में 13.5% की गिरावट आई है। 


सालाना आधार पर यह सिर्फ 1% की गिरावट है लेकिन यह टेस्ला के लिए बड़ा झटका है। वह इसलिए, क्योंकि इससे दुनिया की सबसे बड़ी EV मेकर का खिताब टेस्ला से छीन सकता है। सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में टेस्ला चीन की कंपनी BYD से मात खा सकती है। CNN ने बताया कि टेस्ला में बिक्री की गिरावट से वह BYD के बाद दूसरे नंबर पर आ सकती है। यह तब होगा, जब BYD ने अमेरिकी मार्केट में एंट्री नहीं है।

 

यह भी पढ़ें-- मोनोपोली और कंपीटिशन का खेल जिसमें फंस गया Apple! समझें पूरी कहानी

 

क्या टेस्ला पर अब नहीं रहा भरोसा?

एलन मस्क और ट्रंप की लड़ाई से निवेशक घबरा गए हैं। निवेशकों का मानना है कि अब एलन का ध्यान कारोबार की बजाय राजनीति पर है।


बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, वेडबुश सिक्योरिटीज के एनालिस्ट डैन इवेस ने लिखा, 'एलन मस्क अब राजनीति में और गहराई से उतर रहे हैं, जो टेस्ला के निवेशकों की उम्मीद के विपरित है।' विलिमय ब्लेयर के एनालिस्ट जेड डोर्शिमर और मार्क शूटर ने लिखा, 'इस डिस्ट्रैक्शन से अब निवेशक थक चुके हैं।'


सिल्वर बुलेटिन ने हाल ही में एक ओपिनियन पोल किया था, जिसमें सामने आया था कि एलन को पसंद नहीं करने वाले अमेरिकियों की संख्या बढ़ रही है। दिसंबर 2024 तक एलन को पसंद नहीं करने वाले 45% थे, जो अब बढ़कर 55% हो गए हैं।