भारत में कानून की पढ़ाई वाले कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए हर साल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) परीक्षा होती है। यह परीक्षा अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर होती है। इसके जरिए देशभर के टॉप लॉ कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी संघ (CNLUs) ने 7 दिसंबर 2025 को 2026-27 सत्र में एडमिशन के लिए CLAT की परीक्षा आयोजित करवाई थी और बुधवार 16 दिसंबर देर रात इसका रिजल्ट भी जारी कर दिया है। इसके बाद अब सभी सफल उम्मीदवारों को एडमिशन प्रोसेस में शामिल होना पड़ेगा।
आगे की प्रक्रिया का शेड्यूल भी CNLU ने जारी कर दिया है। सभी सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग राउंड के लिए रजिस्टर करना होगा। रिजल्ट जारी होने के साथ ही काउंसलिंग के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। नोटिस के अनुसार, काउंसलिंग की पूरी प्रोसेस के पांच राउंड होंगे, जिसमें कैंडिडेट की पसंद, रैंक और सीटों की संख्या के आधार पर अलग-अलग स्टेज पर सीट अलॉटमेंट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-- CLAT में नहीं आए अच्छे नंबर तो दें ये एंट्रेस टेस्ट, टॉप कॉलेज में होगा एडमिशन
CLAT का शेड्यूल
- रजिस्ट्रेशन - 16 दिसंबर से 27 दिसंबर शाम 10 बजे तक
- पहली अलॉटमेंट लिस्ट- 7 जनवरी 2026 (सुबह 10 बजे)
- वेरिफिकेशन फीस का भुगतान- 15 जनवरी (दोपहर 1 बजे तक)
- दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट- 22 जनवरी (सुबह 10 बजे)
- वेरिफिकेशन फीस जमा करने का समय- 29 जनवरी 2026 (दोपहप 1 बजे तक)
- तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट- 5 फरवरी
- वेरिफिकेशन फीस जमा करने की डेट- 12 फरवरी (दोपहर 1 बजे तक)
- पहले तीन राउंड की फीस- सेमेस्टर फीस जमा करने के लिए 2 मई से 8 मई तक का समय दिया गया है।
- चौथी अलॉटमेंट लिस्ट- 2 मई ( सुबह 10 बजे)
- पांचवी लिस्ट- 15 मई 2026
कितनी जा सकती है कटऑफ?
- जनरल- 90 से 100+
- EWS- 80 से 95
- OBC- 78 से 95
- SC- 70 से 89
- ST- 65 से 85 तक
यह भी पढ़ें-- CLAT 2026 रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
कैसे चेक करें कटऑफ?
CLAT काउंसलिंग प्रक्रिया में एडमिशन लेने के लिए आपको अपने रैंक, स्कोर, कैटेगरी और पसंद के हिसाब से कॉलजे का चयन करना होगा। CNLU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपने स्कोर के हिसाब से कटऑफ का अनुमान लगा सकते हैं। CLAT 2026 रैंक प्रेडिक्टर और कॉलेज प्रेडिक्टर से आप यह देख सकते हैं कि आपको किस कॉलेज में एडमिशन मिल सकती है। यह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अनुमानित कटऑफ दिखाती है। इसमें आप अपने रैंक और स्कोर को डालकर कॉलेज चेक कर सकते हैं और उसके हिसाब से ही फॉर्म में कॉलेज की पसंद भर सकते हैं।
