भारत में 12वीं के बाद लॉ कोर्स में एडमिशन लेने के लिए हर साल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की परीक्षा होती है। इस परीक्षा के जरिए देश के टॉप लॉ कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी संघ (CNLUs) ने 7 दिसंबर 2025 को 2026-27 सत्र में एडमिशन के लिए CLAT की परीक्षा आयोजित करवाई थी और बुधवार देर रात इसका रिजल्ट भी जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा।
CLAT के रिजल्ट के आधार पर देशभर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा। सभी सफल उम्मीदवारों को रिजल्ट के बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा। इसके लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस साल CLAT-UG में सबसे ज्यादा 112.75 नंबर सबसे ज्यादा रहे। इसके अलावा CLAT-PG में 104.25 स्कोर सबसे ज्यादा रहा।
यह भी पढ़ें- CBSE या ICSE किसमें करवाएं बच्चे का एडमिशन? 5 प्वाइंट में फर्क समझ लीजिए
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर 'CLAT 2026 Result' लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉगिन पेज पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें।
लॉगिन डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर CLAT 2026 का रिजल्ट दिखाई देगा।
स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर लें और आगे की एडमिशन प्रोसेस के लिए सेव कर लें।
कब होगी काउंसलिंग?
CLAT का रिजल्ट आने के बाद अब सभी सफल उम्मीदवारों को एडमिशन प्रोसेस में शामिल होना होगा। रिजल्ट जारी होने के साथ ही काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अगर आपका स्कोर अच्छा है तो आप इस काउंसलिंग में शामिल होकर अपनी सीट कंफर्म कर सकते हैं। काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करने की लास्ट डेट 27 दिसंबर 2025 रात 10 बजे तक है। इस निर्धारित समय के बीच ही आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि CLAT सिर्फ एक एंट्रेस टेस्ट है और इसके बाद अगर आपको कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको काउंसलिंग के शेड्यूल को फॉलो करना ही होगा।
यह भी पढ़ें-- CLAT में नहीं आए अच्छे नंबर तो दें ये एंट्रेस टेस्ट, टॉप कॉलेज में होगा एडमिशन
यह हैं टॉप कॉलेज
- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली
- नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद
- वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुरिडिकल साइंसेज (WBNUJS), कोलकाता
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर