भारत में हर एक कॉलेज में एडमिशन के लिए अलग-अलग प्रोसेस होता है। ज्यादातर कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेस टेस्ट देना पड़ता है। हर साल लाखों छात्र अंडरग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेस एग्जाम देते हैं। पिछले कुछ समय से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यानी CUET को लेकर काफी चर्चा है और बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटीज इसी टेस्ट के जरिए एडमिशन करने लगी हैं। इन यूनिवर्सिटीज में ज्यादातर सेंट्रल यूनिवर्सिटी शामिल हैं। कई छात्रों को लगता है कि अगर CUET नहीं दिया या उसमें अच्छा स्कोर नहीं आया, तो आगे एडमिशन के रास्ते बंद हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं है। CUET के अलावा भी कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर के एंट्रेस एग्जाम हैं, जिनके जरिए यूजी और पीजी कोर्स में आसानी से एडमिशन लिया जा सकता है।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करती है। इसका उद्देश्य देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी और उनसे जुड़े संस्थानों में एक कॉमन एडमिशन प्रोसस रखना है, जिससे बच्चों को हर कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग एंट्रेस ना देना पड़े। इस परीक्षा के जरिए कई कॉलेज छात्रों को एडमिशन देते हैं लेकिन सभी कॉलेज इसके दायरे में नहीं आते। कई बढ़िया और टॉप रैंकिंग वाले कॉलेज ऐसे हैं जिनमें CUET मान्य नहीं है।
यह भी पढ़ें-- SSC ने जारी किया शेड्यूल, यहां देखें SSC CGL टियर-2 का पूरा टाइम टेबल
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेस टेस्ट
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेस टेस्ट को आमतौर पर MHT CET कहा जाता है। यह परीक्षा महाराष्ट्र राज्य में इंजीनियरिंग फार्मेसी और एग्रीकल्चर, आर्ट्स, मीडिया जैसे अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। राज्य के कई सरकारी और निजी कॉलेज इस स्कोर के आधार पर छात्रों को एडमिशन देते हैं। महाराष्ट्र के छात्रों के लिए यह CUET का एक मजबूत विकल्प माना जाता है। इस परीक्षा के जरिए मुंबई पुणे के कई टॉप कॉलेजों में एडमिशन लिया जा सकता है।
वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन
वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन यानी WBJEE पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाली प्रमुख स्टेट लेवल एंट्रेस टेस्ट है। इसके जरिए इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी फार्मेसी और आर्किटेक्चर जैसे यूजी कोर्स में एडमिशन मिलता है। पश्चिम बंगाल के कई मशहूर सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में इसी टेस्ट के जरिए एडमिशन मिलता है।
कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट
कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट यानी KCET कर्नाटक राज्य में इंजीनियरिंग फार्मेसी एग्रीकल्चर वेटरनरी और कुछ अन्य यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए ली जाती है। यह परीक्षा राज्य के छात्रों के लिए काफी अहम है और इसके जरिए कई नामी कॉलेजों में एडमिशन मिलती है। जिन स्टूडेंट्स को कर्नाटक में पढ़ाई करनी है, उनके लिए यह CUET के भरोसे न रहने का अच्छा विकल्प है। बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों के मशहूर कॉलेजों में आप इस टेस्ट के जरिए एडमिशन ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- AI किसे करेगा बेरोजगार, किसकी बचेगी नौकरी? माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट में खुलासा
इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड फार्मेसी कॉमन एंट्रेस टेस्ट
इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड फार्मेसी कॉमन एंट्रेस टेस्ट यानी EAPCET आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आयोजित की जाती है। इसके जरिए इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर और फार्मेसी जैसे यूजी कोर्स में एडमिशन दिया जाता है। यह परीक्षा इन राज्यों के छात्रों के लिए CUET के अलावा कॉलेज एडमिशन का एक बढ़िया रास्ता है।
IISER एप्टीट्यूड टेस्ट
IISER एप्टीट्यूड टेस्ट विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए खास है। इसके जरिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च और कुछ अन्य टॉप संस्थानों में बीएस और बीएस एमएस जैसे कोर्स में एडमिशन मिलता है। यह परीक्षा फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी और मैथ्स पर आधारित होती है और रिसर्च ओरिएंटेड पढ़ाई के लिए बेहतरीन मानी जाती है। अगर आपको रिसर्च में रुचि है तो आप इस परीक्षा को दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- कॉलेज में पॉकेट मनी की चिंता खत्म, जान लीजिए पैसा कमाने के 5 आसान तरीके
अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन
अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन यानी UCEED डिजाइन के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। इसके जरिए आईआईटी और अन्य प्रमुख डिजाइन संस्थानों में बी डिजाइन कोर्स में दाखिला मिलता है। यह परीक्षा पूरी तरह से क्रिएटिविटी और डिजाइन थिंकिंग पर आधारित होती है और CUET से अलग क्रिएटिव रास्ता है।
यूनिवर्सिटी के इन हाउस टेस्ट
कई मशहूर और बढ़िया रैंकिंग वाली यूनिवर्सिटी और कॉलेज खुद अपना एंट्रेस टेस्ट भी करवाते हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ जैसी कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी कई कॉर्स के लिए अपना इन हाउस एंट्रेस टेस्ट करवाती हैं। इसके लिए आपको पहले यह तय करना होगा कि आपको किस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उसकी एडमिशन
