logo

ट्रेंडिंग:

AI किसे करेगा बेरोजगार, किसकी बचेगी नौकरी? माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट में खुलासा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण किन नौकरियों पर खतरा है और कौन सी ऐसी नौकरियां हैं जिन पर एआई का कोई असर नहीं होगा। इस संबंध में माइक्रोसॉफ्ट ने एक रिपोर्ट जारी की है।

artificial intelligence

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: SORA

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनशॉर्ट AI का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है। बच्चे पढ़ाई के लिए तो बड़े अपने ऑफिस के काम को निपटाने के लिए AI की मदद हर कोई ले रहा है। AI कई कामों में हमारी मदद करता है और इस तरह मदद करता है जैसे कोई इंसान भी नहीं कर सकता। घंटों का काम कुछ ही मिनटों में कर देता है। ऐसे में एक डर सबसे मन में है कि क्या AI उनकी जगह काम करने लगा तो उनकी नौकरी तो गई। इस डर को हाल ही में जारी माइक्रोसोफ्ट की रिपोर्ट ने और ज्यादा बढ़ा दिया है। रिपोर्ट में 40 नौकरियों के बारे में बताया गया है, जो AI के कारण खत्म हो सकती हैं। ऐसे में करोड़ों लोगों को बेरोजगार होने का डर सता रहा है। 

 

पिछले कुछ सालों से AI ने तेजी से पैर पसारा है और माइक्रोसॉफ्ट ने भी AI चैटबॉट 'COPILOT' लॉन्च किया था। इस चैटबॉट पर लोग जिन कामों में सबसे ज्यादा मदद लेते हैं उनको स्टडी करने के बाद रिपोर्ट तैयार की गई है। इस स्टडी के आधार पर माइक्रोसॉफ्ट ने 40 ऐसी नौकरियों की लिस्ट जारी की है जिन्हें AI के कारण खतरा है और 40 ऐसी नौकरियों की लिस्ट जारी कि है जिन्हें AI से कोई खतरा नहीं है। 

 

यह भी पढ़ें--  कॉलेज में पॉकेट मनी की चिंता खत्म, जान लीजिए पैसा कमाने के 5 आसान तरीके

यह नौकरियां खतरे में

  • इंटरप्रेटर और ट्रांसलेटर
  • इतिहासकार
  • पैसेंजर अटेंडेंट्स
  • सर्विस सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स
  • राइटर और ऑथर्स
  • कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव्स
  • CNC टूल प्रोग्रामर्स
  • टेलीफोन ऑपरेटर्स
  • टिकट एजेंट्स और ट्रैवल क्लर्क्स
  • ब्रॉडकास्ट अनाउंसर और रेडियो 
  • ब्रोकरेज क्लर्क्स
  • फार्म और होम मैनेजमेंट एजुकेटर्सटेलीमार्केटर्स
  • कंसीयर्ज (गेस्ट से बात करने वाला)
  • पॉलिटिकल साइंटिस्ट्स
  • न्यूज एनालिस्ट्स, रिपोर्टर्स, जर्नलिस्ट्स
  • मैथमेटिशियन
  • टेक्निकल राइटर्स
  • प्रूफरीडर और कॉपी मार्कर्स
  • होस्ट और होस्टेसेज
  • एडिटर्स
  • बिजनेस टीचर्स (पोस्ट ग्रेजुएट)
  • पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट्स
  • डेमोंस्ट्रेटर और प्रोडक्ट प्रमोटर्स
  • एडवर्टाइजिंग सेल्स एजेंट्स
  • न्यू अकाउंट्स क्लर्क्स
  • स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट्स
  • काउंटर और रेंटल क्लर्क्स
  • डेटा साइंटिस्ट्स
  • पर्सनल फाइनेंशियल एडवाइजर
  • आर्काइविस्ट्स
  • इकोनॉमिक्स टीचर्स (पोस्ट ग्रेजुएट)
  • वेब डेवलपर्स
  • मैनेजमेंट एनालिस्ट्स
  • जियोग्राफर्स
  • मॉडल्स
  • मार्केट रिसर्च एनालिस्ट्स
  • पब्लिक सेफ्टी टेलीकम्युनिकेटर्स
  • स्विचबोर्ड ऑपरेटर्स
  • लाइब्रेरी साइंस टीचर्स (पोस्ट ग्रेजुएट)

पूरी तरह खत्म नहीं होंगी ये नौकरियां

AI का सबसे ज्यादा असर उन्हीं नौकरियों पर है जो चैटबॉट्स जैसे ChatGPT और Gemini सबसे अच्छे से कर सकते हैं। ट्रांसलेटर और लेखक जैसे प्रोफेशन AI टूल्स जैसे कोपायलट और चैटजीपीटी से प्रभावित हो रहे हैं, जो तेजी से कंटेट लेखक और ट्रांसलेटर का काम कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन नौकरियों में कर्मचारियों को AI का इस्तेमाल करना सीखना होगा और क्रिएटिव तरीके से AI का इस्तेमाल करना होगा। AI के कारण यह नौकरियां पूरी तरह से खत्म नहीं होंगी बल्कि इनका तरीका बदल जाएगा। इनमें नई स्किल्स की जरूरत होगी। खासकर उन स्किल्स की जिन्हें AI रिप्लेस ना कर सके। 

 

यह भी पढ़ें-- भारतीय सेना में अफसर बनने का मौका, आ गया NDA और CDS का फॉर्म

इन 40 नौकरियों को खतरा नहीं

माइक्रोसॉफ्ट में इन 40 नौकरियों के अलवा 40 ऐसी नौकरियों की लिस्ट भी जारी की है, जिनमें AI से कोई खतरा नहीं है। इन नौकरियों में कई ऐसी नौकरियां शामिल हैं, जिनमें आने वाले दिनों में रोजगार की संभावनाएं और ज्यादा बढ़ सकती हैं। 

  • ड्रेज ऑपरेटर्स
  • ब्रिज और लॉक टेंडर्स
  • वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट ऑपरेटर्स
  • फाउंड्री मोल्ड और कोर मेकर्स
  • रेल-ट्रैक लेइंग और मेन्टेनेन्स इक्विपमेंट ऑपरेटर्स
  • पाइल ड्राइविंग ऑपरेटर्स
  • फ्लोर सैंडर्स और फिनिशर्स
  • ऑर्डरलीज
  • मोटरबोट ऑपरेटर्स
  • लॉगिंग इक्विपमेंट ऑपरेटर्स
  • पेविंग, सरफेसिंग और टैम्पिंग इक्विपमेंट ऑपरेटर्स
  • मेड्स और हाउसकीपिंग क्लीनर्स
  • राउस्टअबाउट्स, ऑयल और गैस
  • रूफर्स
  • गैस कंप्रेसर और गैस पंपिंग स्टेशन ऑपरेटर्स
  • हेल्पर्स – रूफर्स
  • टायर बिल्डर्स
  • सर्जिकल असिस्टेंट्स
  • मसाज थेरेपिस्ट्स
  • ऑप्थाल्मिक मेडिकल टेक्नीशियंस
  • इंडस्ट्रियल ट्रक और ट्रैक्टर ऑपरेटर्स
  • फायरफाइटर्स के सुपरवाइज़र
  • सीमेंट मेसन्स और कंक्रीट फिनिशर्स
  • डिशवॉशर्स
  • मशीन फीडर्स और ऑफबियरर्स
  • पैकेजिंग और फिलिंग मशीन ऑपरेटर्स
  • मेडिकल इक्विपमेंट प्रिपेरर्स
  • हाइवे मेन्टेनेन्स वर्कर्स
  • हेल्पर्स प्रोडक्शन वर्कर्स
  • प्रोस्थोडॉन्टिस्ट्स
  • टायर रिपेयरर्स और चेंजर्स
  • शिप इंजीनियर्स
  • ऑटोमोटिव ग्लास इंस्टालर्स और रिपेयरर्स
  • ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन्स
  • प्लांट और सिस्टम ऑपरेटर्स
  • एंबाल्मर्स
  • हेल्पर्स – पेंटर्स, प्लास्टरर्स
  • हैजर्डस मटेरियल रिमूवल वर्कर्स
  • नर्सिंग असिस्टेंट्स
  • फ्लेबोटोमिस्ट्स

यह वह सारी नौकरियां हैं जिनमें इंसान को अपनी शरीर की ताकत का इस्तेमाल करना होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह नौकरियां अभी सुरक्षित मानी जा रही हैं क्योंकि रोबोटिक्स अभी तक एक इंसान की तरह शारीरिक काम को पूरी तरह से नहीं कर सकता। हालांकि, भविष्य में रोबोटिक्स के विकास से इन सेक्टर्स पर भी असर पड़ सकता है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap