logo

ट्रेंडिंग:

भारतीय सेना में अफसर बनने का मौका, आ गया NDA और CDS का फॉर्म

अगर आप भारतीय सेना में अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है। UPSC ने NDA/NA और CDS परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है।

UPSC NDA/NA I, CDS I

सांकेतिक तस्वीर. Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अगर आप इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), नेवल एकेडमी (NA) और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं के जरिए आप भारतीय सेना में अधिकारी बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। इन परीक्षाओं के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

 

इस परीक्षा के लिए 11 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। फॉर्म भरने के लिए लिंक को एक दिन पहले 10 दिसंबर को ही ऐक्टिव कर दिया गया है। अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप upsconline.nic.in पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए UPSC ने 30 दिसंबर 2025 शाम 6 बजे तक का समय दिया है। इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने से पहले इसके लिए जरूरी क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व सिलेक्शन प्रोसेस को सही से समझ लें। 

 

यह भी पढ़ें-- हरियाणा CET के रिजल्ट के बाद नॉर्मलाइजेशन पर उठे सवाल, समझिए पूरा विवाद

NDA/NA पदों की डिटेल

  • आर्मी - 208
  • नेवी - 42
  • एयर फोर्स- 92
  • ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)- 18
  • ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल)- 10
  • एयर फोर्स-फ्लाइंग- 24
  • कुल- 394

CDS के पदों की संख्या (457)

कौन कर सकता है अप्लाई?

अगर आपने 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ पास की है तो आप NDA परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप इस साल 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं तब भी आप NDA का फॉर्म भरते हैं। वहीं, CDS-1 के लिए अप्लाई करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। अगर आप नौसेना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना बहुत जरूरी है। क्वालिफिकेशन के बारे में ज्यादा डिटेल्स आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएगी। 

 

यह भी पढ़ें-- CET पास करके नहीं मिली नौकरी तो हर महीने मिलेंगे 9 हजार, समझिए पूरा प्रोसेस

ऐसे करें अप्लाई

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in and upsconline.nic.in पर जाएं।
  • यहां OTR टैब पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें ।
  • अब 'UPSC/NA 1 2026' या 'CDS-1' अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • डिटेल दर्ज करें और फॉर्म भरें।
  • इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • लास्ट में फीस पेमेंट करें। 
  • फॉर्म में डिटेल्स चेक करके सब्मिट कर दें।
  • फॉर्म की पीडीएफ डाउनलोड करके अपने पास रखे लें।

इस परीक्षा के लिए आपको एक निर्धारित फीस भी जमा करनी होगी। इसके लिए जनरल, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस जमा करनी होगी। वहीं, अन्य रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को इस फॉर्म के लिए कोई फीस नहीं भरनी होगी। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap