केंद्र सरकार की भर्तियों की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने एक अहम और राहत भरी घोषणा की है। आयोग ने साल 2025 और 2026 में होने वाली कई बड़ी परीक्षाओं का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस नई सूचना में SSC CGL टियर-2, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार परीक्षा 2025, साथ ही SSC कांस्टेबल (GD) परीक्षा 2026 की तारीखों को स्पष्ट किया गया है।
इस फैसले से उन उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है जो लंबे समय से परीक्षा शेड्यूल का इंतजार कर रहे थे। अब परीक्षा की तारीखें तय होने के बाद अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई, रिवीजन और मॉक टेस्ट की रणनीति को बेहतर ढंग से तैयार कर सकते हैं। SSC ने यह भी साफ किया है कि कुछ परीक्षाओं के लिए सेल्फ-स्लॉटिंग की सुविधा दी जाएगी, जिससे उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा की तारीख और शिफ्ट चुन सकेंगे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: नहीं मिला था स्लॉट तो अब दे सकेंगे परीक्षा
आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, क्योंकि जल्द ही एडमिट कार्ड, एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप और परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश जारी किए जाएंगे। यह अपडेट न केवल परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि केंद्र सरकार की नौकरियों की प्रक्रिया में पारदर्शिता और बेहतर व्यवस्था की दिशा में भी एक अहम कदम माना जा रहा है।
SSC की इस नई सूचना में शामिल परीक्षाएं
SSC के ताजा अपडेट के अनुसार, जिन परीक्षाओं को इसमें शामिल किया गया है, वे इस प्रकार हैं:
- SSC CGL टियर-2 परीक्षा
- SSC मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 2025
- SSC कांस्टेबल (GD) – CAPFs, SSF और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) परीक्षा 2026
- इन परीक्षाओं के जरिए केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों और सुरक्षा बलों में भर्तियां की जाती हैं
यह भी पढ़ें-- कॉलेज में पॉकेट मनी की चिंता खत्म, जान लीजिए पैसा कमाने के 5 आसान तरीके
SSC MTS, हवलदार और GD परीक्षा की तारीखें और सेल्फ-स्लॉटिंग
- SSC ने इन परीक्षाओं की शुरुआत की तारीखों के साथ-साथ सेल्फ-स्लॉटिंग की जानकारी भी दी है।
- SSC MTS और हवलदार परीक्षा 2025 की शुरुआत 4 फरवरी 2026 से होगी। इसके लिए सेल्फ-स्लॉटिंग की प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी। इस दौरान उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तारीख और शिफ्ट खुद चुन सकेंगे।
- SSC कांस्टेबल (GD) परीक्षा 2026 की शुरुआत 23 फरवरी 2026 से होने की संभावना है। इस परीक्षा के लिए सेल्फ-स्लॉटिंग की जानकारी बाद में दी जाएगी।
SSC CGL टियर-2 परीक्षा 2026 का विस्तृत शेड्यूल
- SSC ने CGL टियर-2 परीक्षा का पेपर-वाइज शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2026 को दो दिनों में आयोजित होगी।
- 18 जनवरी 2026 को पेपर-1 का सेक्शन-4 आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्किल टेस्ट (DEST) होगा।
- 19 जनवरी 2026 को पेपर-1 के सेक्शन-1 में मैथ मेटिक्स एबिलिटी, रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस पूछा जाएगा। इसी दिन पेपर-1 के सेक्शन-2 में इंग्लिश लैंग्वेज, कॉम्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस का पेपर होगा।
- इसके अलावा 19 तारीख को ही सेक्शन-3 में कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
- 19 जनवरी को ही पेपर-2 का स्टैटिस्टिक्स विषय का पेपर भी लिया जाएगा।