logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: नहीं मिला था स्लॉट तो अब दे सकेंगे परीक्षा

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 को लेकर अहम फैसला लिया गया है। तकनीकी खराबी की वजह से जो लोग परीक्षा नहीं दे पाए थे, अब वे दोबारा भर्ती के लिए परीक्षा दे सकेंगे।

Representational Picture

प्रतीकात्मक तस्वीर: Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे हजारों युवाओं के लिए एक अहम अपडेट सामने आई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 को लेकर बड़ा फैसला लिया है। तकनीकी वजहों के चलते जिन उम्मीदवारों को पहले परीक्षा केंद्र और स्लॉट नहीं मिल पाए थे, उनके लिए अब आयोग ने नई परीक्षा तारीखें तय कर दी हैं। इस फैसले से उन अभ्यर्थियों को राहत मिली है, जो लंबे समय से अपनी परीक्षा को लेकर असमंजस में थे। आयोग का कहना है कि संचालन संबंधी दिक्कतों की वजह से कुछ उम्मीदवारों को उनकी पसंद के अनुसार, परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं हो पाया था, जिसे देखते हुए अब अलग से परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। 

 

ऐसे में प्रभावित उम्मीदवारों के लिए यह मौका बेहद अहम है, क्योंकि अब वे तय तारीखों पर अपनी परीक्षा दे सकेंगे और दिल्ली पुलिस में भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेंगे। अगर आप भी ऐसे उम्मीदवारों में शामिल हैं, तो अब आयोग ने आपकी परीक्षा के लिए नई तारीखें और केंद्र तय कर दिए हैं। इसलिए आधिकारिक अपडेट पर नजर बनाए रखना जरूरी है, जिससे आपकी परीक्षा छूट न जाए।

 

यह भी पढ़ें--  कॉलेज में पॉकेट मनी की चिंता खत्म, जान लीजिए पैसा कमाने के 5 आसान तरीके

परीक्षा दोबारा क्यों तय की गई

SSC ने 4 दिसंबर 2025 को जारी एक नोटिस में स्लॉट चयन की सुविधा बढ़ाई थी, जिससे लगभग सभी उम्मीदवार अपनी पसंद का परीक्षा शहर और तारीख चुन सकें। इसके बावजूद कुछ मामलों में उम्मीदवारों को उनके चुने हुए शहर और वैकल्पिक शहर में परीक्षा केंद्र नही मिल पाया। आयोग ने साफ किया कि यह समस्या संचालन से जुड़ी बाधाओं की वजह से हुई। इसी वजह से प्रभावित उम्मीदवारों के लिए अलग से परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है।

नई परीक्षा तारीखें और एडमिट कार्ड

इन बचे हुए उम्मीदवारों की परीक्षा 4 जनवरी 2026, 5 जनवरी 2026 और 6 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से 2 से 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

भर्ती और रिक्तियों की जानकारी

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत ग्रुप ‘C’ में कुल 7,565 पदों पर भर्ती की जा रही है। ये भर्तियां पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए हैं। पद का नाम कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है।

 

यह भी पढ़ें-- कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर कैसे बनें? सिलेबस से तैयारी तक पूरी जानकारी

वेतनमान और चयन प्रक्रिया

चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत नौकरी दी जाएगी, जिसमें वेतन 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक होगा। चयन प्रक्रिया की शुरुआत कंप्यूटर आधारित परीक्षा से होगी, जो 18 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक चलेगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच होगी।

आधिकारिक नोटिस और वेबसाइट

परीक्षा कार्यक्रम से जुड़ा नोटिस SSC के IT सेक्शन की ओर से जारी किया गया है, जिस पर 1 जनवरी 2026 को भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी के हस्ताक्षर हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर SSC की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें, जिससे शहर सूचना पर्ची, एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़े अन्य निर्देशों की जानकारी मिलती रहे।

Related Topic:#Delhi police

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap