अगर आप सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 5346 पदों के लिए भर्ती निकाली है। अगर आपने भी ग्रेजुएशन के साथ एजुकेशन (BEd) की डिग्री है और आपने CTET की परीक्षा पास की है तो आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है।

 

रजिस्ट्रेशन शुरू- 9 अक्टूबर 2025

लास्ट डेट- 7 नवंबर 2025

आवेदन फीस - 100 रुपये

कुल पद- 5346

 

यह भी पढ़ें-- LIC AAO परीक्षा में कितनी जाएगी कटऑफ? जानिए अब क्या करना होगा

भर्ती नोटिफिकेशन

 

कैसे करें अप्लाई?

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जमा होगा।

 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • रजिस्टर पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर, नाम और ईमेल आईडी जैसी बेसिक डिटेल्स भरें।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें
  • अपनी सारी डिटेल्स भरें
  • अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें
  • इसके बाद अपना पूरा फॉर्म दोबारा से जांच लें
  • पेमेंट का भुगतान करें
  • इसके बाद आप फाइनल पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं
  • इस पीडीएफ को अपने पास सुरक्षित रखें

इस भर्ती के लिए 100 रुपये फीस सभी अभ्यर्थियों को देनी होगी। महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थी फ्री में फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए अधिकतम उम्र 30 साल रखी गई है। उन्हें फीस में छूट दी गई है। इस भर्ती के जरिए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को पे-लेवल 7 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 हर महीने मिलेंगे।

 

यह भी पढ़ें-- दिल्ली पुलिस में 7565 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

जरूरी योग्यता

दिल्ली TGT टीचर की इस भर्ती के जरिए मैथ, इंग्लिश, सोशल साइंस, हिन्दी, संस्कृत जैसे सब्जेक्ट्स के टीचरों को नियु्क्त किया जाएगा। इस भर्ती के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और इसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। इसके अलावा BEd की डिग्री या फिर इसके समानांतर कोई अन्य एजुकेशन डिग्री होना भी जरूरी है। इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे, जिनके पास एजुकेशन क्वालिफिकेशन के साथ-साथ CTET की परीक्षा भी पास की होनी चाहिए।