भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर को चार सेशन में हुआ है। इस भर्ती के जरिए जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट के कुल 841 पदों पर नियुक्ति होगी। देशभर में लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अब सब की निगाहें रिजल्ट और ऑफिशियल आसंर-की पर टिकी हैं।
परीक्षा के बाद छात्रों ने बताया कि परीक्षा का लेवल मध्यम स्तर का था यानी प्रश्न ना तो ज्यादा आसान थे और ना ही ज्यादा कठिन थे। ज्यादातर छात्रों ने बताया कि पिछले सालों की तुलना में पेपर थोड़ा मुश्किल था। प्रीलिम्स परीक्षा में जो भी उम्मीदवार सफल होंगे वे अगले चरण की परीक्षा यानी मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे। मेन्स में बैठने का मौका मिलेगा या नहीं यह तो आंसर-की से ही पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें-- दिल्ली पुलिस में 7565 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
कैसे चेक करें आसंर-की?
परक्षा के बाद अब छात्रों को बेसब्री से आसंर-की का इंतजार है। कई कोचिंग इंस्टीट्यूट अपनी वेबसाइट पर परीक्षा के तुरंत बाद आसंर की जारी कर देते हैं। हालांकि, इन वेबसाइट्स की आसंर-की और आधिकारिक आसंर-की में अंतर हो सकता है। ऐसे में सही जानकारी तो आधिकारिक आसंर-की में ही मिलेगी। आधिकारिक आसंर की 10 अक्टूबर तक LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जारी कर हो सकती है। licindia.in पर जाकर नोटिफिकेशन सेक्शन में जाकर उम्मीदवार आसंर-की डाउनलोड कर पाएंगे।
कितनी जाएगी कटऑफ?
LIC AAO भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक हो गया है और इस परीक्षा में पांच लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए। अब आसंर-की के साथ ही मेन्स के लिए कटऑफ भी जारी की जाएगी। कटऑफ वह न्यूनतम मार्क्स होते हैं जिन्हें हासिल कर उम्मीदवार मेन्स की परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा के बाद बताया जा रहा है कि इस बार की कटऑफ पिछले साल की तुलना में थोड़ी ज्यादा रह सकती है। उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर कुछ संस्थानों ने एक्सपेक्टेड कटऑफ निकाली है।
जनरल - 52-56
EWS - 49-53
OBC - 49-53
SC - 45-49
ST - 42- 46
कटऑफ परीक्षा की कठिनाई, अभ्यर्थियों की संख्या, पदों की संख्या, उम्मीदवारों की परफॉर्मेंस पर निर्भर करती है। LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर ही रिज्लट और कटऑफ जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें-- RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल CBT-1 का रिजल्ट जारी, जानिए अब क्या करना होगा
आसंर-की आने के बाद क्या?
10 अक्टूबर तक LIC आधिकारिक आसंर-की जारी कर सकती है। आसंर की आने के बाद उम्मीदवार प्रश्नों के उत्तर देखकर अपने जवाबों से मिला सकते हैं और अपना स्कोर निकाल सकते हैं। आसंर-की मिलने के बाद आप अपने हर सही उत्तर के लिए निर्धारित नंबर जोड़ सकते हैं और बर गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग करके अपने फाइनल स्कोर को निकाल सकते हैं। अगर आपको आसंर -की में दिए गए उत्तर या किसी प्रश्न पर कोई आपत्ति है तो आप LIC की वेबसाइट पर जाकर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
मेन्स परीक्षा
इस परीक्षा का रिजल्ट और आसंर की आने के बाद कटऑफ के आधार पर मेन्स की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। LIC AAO मेन्स परीक्षा 8 नवंबर को आयोजित की जाएगी। मेन्स के बाद इंटरव्यू होगा और फिर फाइनल मेरिट बनेगी।