कुछ साल पहले तक स्कूल के बाद कॉलेज जाकर डिग्री करने के बाद नौकरी करने का एक तय फॉर्मेट था। हर कोई इसी फॉर्मेट को फॉलो करके अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत करता था लेकिन बीते करीब एक दशक में डिजिटल दुनिया तेजी से बढ़ी है। स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत बन गया है। घर का सामान खरीदना हो या फिर दुनिया में हो रही किसी बढ़ी घटना के बारे में जानना हो, हर एक चीज आपके एक फोन में मिल जाती है। इस जानकारी को आप तक पहुंचाने के में SEO प्रोफेशन्ल्स का भी हाथ होता है। SEO एक ऐसे करियर विकल्प के रूप में उभरा है, जिसमें आपको किसी डिग्री की नहीं बल्कि सिर्फ स्किल्स की जरूरत है। जरूरी स्किल्स सीखकर आप SEO प्रोफेशन्ल्स की जॉब कर सकते हैं।
हमें जब भी किसी चीज की जरूरत होती है तो हम अपने फोन में किसी सर्च इंजन को खोलकर उसमें सर्च करते हैं। सर्च इंजन में सबसे पहले जो भी आपको दिखाई देता है, उसे SEO के जरिए टॉप पर लाया जाता है। जो कंपनियां अपने प्रॉडक्ट को गूगल के सर्च बॉक्स में टॉप 3 या टॉप 5 में लेकर आ जाती हैं उनकी सेल बाकी पेजों की तुलना में ज्यादा होती है। हर एक वेबसाइट अपनी वेबसाइट पर बेहतरीन SEO करना चाहती है और उसे टॉप पर रैंक करवाना चाहती है। SEO का सीधा असर साइट पर आने वाले ट्रैफिक पर पड़ता है। इसलिए पिछले कुछ सालों में SEO प्रोफेशन्ल्स की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है।
यह भी पढ़ें-- मरीन इंजीनियर कैसे बनें? कोर्स, कॉलेज, जॉब, सैलरी सब जानिए
SEO क्या है?
SEO की फुल फॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिए वेबसाइट या कॉन्टेंट को गूगल जैसे सर्च इंजन पर रैंक करवाया जाता है। SEO के जरिए वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक को बढ़ाया जाता है। SEO के जरिए वेबसाइट को बिना पैसा खर्च किए ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाता है। SEO के जरिए वेबसाइट की विजिबिलिटी बढ़ाई जाती है, जिससे ज्यादा लोग वेबसाइट पर आते हैं। इससे एक फायदा यह भी होता है कि आपकी वेबसाइट पर क्वालिटी ट्रैफिक आता है यानी जो लोग आपकी चीजें ढूंढ रहे होते हैं, वही आपकी साइट पर आते हैं। इससे आपके ज्यादा ग्राहक बनते हैं। SEO का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपको विज्ञापनों पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता और वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आ जाता है।
SEO में करियर की संभावनाएं
आज के डिजिटल दौर में हर किसी के पास स्मार्टफोन मौजूद है और हर छोटे काम के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में वेबसाइट्स की संख्या और ट्रैफिक में भी तेजी से इजाफा हुआ है। किसी भी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के दो ही तरीके हैं, जिसमें विज्ञापन और SEO शामिल हैं। विज्ञापन पर पैसा ज्यादा खर्च होता है, इसलिए SEO एक बेहतरीन विकल्प है। मार्केट में SEO प्रोफेशन्ल्स की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। SEO प्रोफेशन्ल्स बनना आसान है अगर आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें तो कुछ ही दिनों में सीख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं है बल्कि सेल्फ-लर्निंग, प्रैक्टिस और सर्टिफिकेशन से आप एक्सपर्ट बन सकते हैं।
कैसे बनाएं करियर?
SEO प्रोफेशन्ल्स बनने के लिए आपको जरूरी स्किल्स आनी चाहिए। मेडिकल, लॉ और इंजीनियरिंग की तरह इसके लिए कोई निर्धारित डिग्री नहीं है। अगर आप SEO प्रोफेशनल बनना चाहते हैं तो आप यूट्यूब, ब्लॉग्स या फिर फ्री कोर्स से स्किल्स सीख सकते हैं। SEO प्रोफेशनल के लिए जरूरी स्किल्स में कीवर्ड रिसर्च, ऑन पेज SEO, ऑफ पेज SEO, टेक्निकल SEO, एनालिटिक्स शामिल होती हैं। अगर आप SEO में करियर बनाना चाहते हैं तो आप फ्री कोर्स, किसी ऑनलाइन या ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से डिजिटल मार्केटिंग का फ्री पेड कोर्स कर सकते हैं। कई यूनिवर्सिटी, कॉलेज और इंस्टीट्यूट्स 3 से 6 महीने का कोर्स करवाया जाता है।
यह भी पढ़ें- CBSE या ICSE किसमें करवाएं बच्चे का एडमिशन? 5 प्वाइंट में फर्क समझ लीजिए
जॉब और सैलरी
एक SEO प्रोफेशन्ल को वेबसाइट की रैंकिंग, वेबसाइट पेजों की रैंकिंग के लिए काम करना होता है। SEO प्रोफेशन्ल कीवर्ड रिसर्च करते हैं। परफॉर्मेंस एनालिटिक्स मॉनिटर करते हैं। कंटेंट को ऑप्टिमाइज करते हैं। और ये तय करते हैं कि उनकी वेबसाइट सर्च इंजनों में बेहतर तरीके से दिखती रहे। इन सभी रोल्स के लिए आपको जरूरी स्किल सीखने के बाद हायर किया जा सकता है। यह एक उभरता फील्ड है और इसमें आपको शुरुआत में कम सैलरी मिलती है।
सैलरी का कोई निर्धारित पैमाना नहीं है लेकिन अनुमान के मुताबिक ट्रेनी की पोस्ट पर 1.2 लाख सालाना का पैकेज मिल सकता है। इसके बाद प्रमोट होकर जब आप SEO स्पेशलिस्ट बनते हैं तो आपको 3 लाख सालाना और SEO मैनेजर के पद पर 8 लाख सालाना सैलरी मिलती है। अनुभव बढ़ने के साथ-साथ आपकी पोस्ट और सैलरी भी बढ़ती है। 2 से 3 साल के अनुभव के बाद आप SEO एनालिस्ट के पद पर पहुंचने पर आपको 6 लाख और SEO कॉन्टेंट मार्केटर की पोस्ट पर पहुंचने पर 8 लाख तक का पैकेज मिल सकता है। जरूरी स्किल्स सीखने के बाद आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
