अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) या फिर पीएचडी एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको UGC NET की परीक्षा देनी होती है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) साल में दो बार, दिसंबर और जून में करवाती है। हर साल लाखों छात्र यह परीक्षा देते हैं और इस साल दिसंबर में होने वाली परीक्षा के लिए आप NTA की वेबसाइट पर जाकर आर 7 नवंबर तक अप्लाई कर सकते है। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं और इन दोनों पेपर में किए गए स्कोर के हिसाब से रिजल्ट बनता है। 

 

UGC NET की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें  पेपर 1 और पेपर 2 शामिल होंगे। इसमें आपको एक ही शिफ्ट में बिना ब्रेक के दोनों पेपर हल करने होंगे। दोनों पेपरों में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टिपल चॉइस प्रश्न होंगे। इस पेपर के लिए आपको कुल 3 घंटे का समय मिलेगा। यह परीक्षा  85 सब्जेक्ट्स में होगी और पेपर 1 सभी में एक पैटर्न पर ही रहेगा। इस परीक्षा में पेपर 1 में 50 प्रश्न और पेपर 2 में कुल 100 प्रश्न होंगे।

 

यह भी पढ़ें-- 31 दिसंबर से होगी UGC NET की परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

क्या है पेपर-1?

पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी होता है और यह पेपर उम्मीदवारों की टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड को जांचना है। इसमें रीजनिंग एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डाइवर्जेंट थिंकिंग और जनरल अवेयरनेस जैसे टॉपिक्स शामिल होते हैं। यह पेपर उम्मीदवारों की सामान्य योग्यता को परखता है और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। इसमें कुल 50 प्रश्न होंगे और हर सही उत्तर के लिए 2 मार्क्स मिलेंगे। 

पेपर 2 क्या है?

पेपर 2 के लिए उम्मीदवार खुद ही सब्जेक्ट का चयन करते हैं। यह पेपर डोमेन नॉलेज चेक करने के लिए लिया जाता है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार उस सब्जेक्ट को चुन सकते हैं, जिसमें उन्हें आगे पढ़ाई और रिसर्च करनी है। हालांकि, इस पेपर में आप वही सब्जेक्ट चुन सकते हैं, जिसमें आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हो। पोस्ट ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्र भी इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं। पेपर 2 में आपके चुने हुए सब्जेक्ट से ही प्रश्न किए जाएंगे। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और हर सही उत्तर के लिए 2 नंबर दिए जाएंगे। 

पेपर-1 सिलेबस 

यूनिट 1: यूजीसी नेट टीचिंग एप्टीट्यूड सिलेबस  

उम्मीदवारों को यूजीसी नेट परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी के लिए टीचिंग एप्टीट्यूड सिलेबस की अच्छे से तैयारी करनी होगी।

  • टीचिंग: कॉन्सेप्ट, ऑब्जेक्टिव्स, लेवल्स ऑफ टीचिंग (मेमोरी, अंडरस्टैंडिंग, एंड रिफ्लेक्शन), करैक्टरिस्टिक्स, एंड बेसिक रिक्वायरमेंट्स।  
  • लर्नर करैक्टरिस्टिक्स: करैक्टरिस्टिक्स ऑफ एडोलेसेंट एंड एडल्ट लर्नर्स (एकेडमिक, सोशल, इमोशनल, एंड कॉग्निटिव), इंडिविजुअल डिफरेंसेज।  
  • फैक्टर्स अफेक्टिंग टीचिंगः रिलेटेड टू टीचर, लर्नर, सपोर्ट मटेरियल, इंस्ट्रक्शनल फैसिलिटीज, लर्निंग एनवायरनमेंट, एंड इंस्टीट्यूशन।  
  • मेथड्स ऑफ टीचिंग इन इंस्टीट्यूशंस ऑफ हायर लर्निंग: टीचर-सेंटरड वर्सेज लर्नर-सेंटरड मेथड्स; ऑफलाइन वर्सेज ऑनलाइन मेथड्स (स्वयं, स्वयंप्रभा, MOOC)   
  • टीचिंग सपोर्ट सिस्टम: ट्रेडिशनल, मॉडर्न और आईसीटी-बेस्ड स्पोर्ट्स सिस्टम। 
  • ईवैल्यूएशन सिस्टम्स: एलिमेंट्स एंड टाइप्स ऑफ ईवैल्यूएशन, ईवैल्यूएशन इन चॉइस-बेस्ड क्रेडिट सिस्टम इन हायर एजुकेशन, कंप्यूटर टेस्टिंग, इनोवेशन इन ईवैल्यूएशन) 

यह भी पढ़ें-- UGC NET दिसंबर 2025 के रजिस्ट्रेशन शुरू, फॉर्म से फीस तक सब जानें

यूनिट 2: यूजीसी नेट रिसर्च एप्टीट्यूड सिलेबस  

  • रिसर्च: मीनिंग, टाइप्स, एंड करैक्टरिस्टिक्स, पॉजिटिविस्ट एंड पोस्ट-पॉजिटिविस्ट अप्रोच टू रिसर्च।  
  • मेथड्स ऑफ रिसर्च: एक्सपेरिमेंटल, डिस्क्रिप्टिव, हिस्टोरिकल, क्वालिटेटिव, एंड क्वांटिटेटिव मेथड्स।  
  • स्टेप्स ऑफ रिसर्च।  
  • थीसिस एंड आर्टिकल राइटिंग: फॉर्मेट एंड स्टाइल्स ऑफ रेफरेंसिंग।  
  • एप्लीकेशन ऑफ आईसीटी इन रिसर्च।  
  • रिसर्च एथिक्स।  

यूनिट 3: यूजीसी नेट कॉम्प्रिहेंशन सिलेबस  

इस यूनिट में एक पैसेज दिया जाता है और आपको इस पैसेज को पढ़ना और समझना होता है। इस पैसेज के आधार पर ही प्रश्न पूछे जाएंगे और आपको भी इसी पैसेज के आधार पर उनके उत्तर देने होंगे। 

यूनिट 4: यूजीसी नेट कम्युनिकेशन सिलेबस  

  • कम्युनिकेशन: मीनिंग, टाइप्स, एंड करैक्टरिस्टिक्स ऑफ कम्युनिकेशन।  
  • इफेक्टिव कम्युनिकेशन: वर्बल एंड नॉन-वर्बल, इंटरकल्चरल एंड ग्रुप कम्युनिकेशंस, एंड क्लासरूम कम्युनिकेशन।  
  • बैरियर्स टू इफेक्टिव कम्युनिकेशन।  
  • मास-मीडिया एंड सोसाइटी।  

यूनिट 5: यूजीसी नेट मैथमेटिकल रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड सिलेबस  

  • टाइप्स ऑफ रीजनिंग।  
  • नंबर सीरीज, लेटर सीरीज, कोड्स, एंड रिलेशनशIPS।  
  • मैथमेटिकल एप्टीट्यूड।  

यूनिट 6: यूजीसी नेट लॉजिकल रीजनिंग सिलेबस  

  • अंडरस्टैंडिंग द स्ट्रक्चर ऑफ आर्गुमेंट्स: आर्गुमेंट ऑफ कैटेगोरिकल प्रोपोजिशंस, मूड एंड फिगर, फॉर्मल एंड इन्फॉर्मल फॉलिसीज, यूजेज ऑफ लैंग्वेज, कॉनोटेशंस, एंड
  • डिनोटेशंस ऑफ टर्म्स, एंड क्लासिकल स्क्वायर ऑफ ओपोजिशन।  
  • ईवैल्यूएटिंग एंड डिस्टिंग्विशिंग डिडक्टिव एंड इंडक्टिव रीजनिंग।  
  • वेन डायग्राम: सिम्पल एंड मल्टिपल यूजेज फॉर एस्टैब्लिशिंग द वैलिडिटी ऑफ आर्गुमेंट्स।  
  • इंडियन लॉजिक: मीन्स ऑफ नॉलेज।  

यूनिट 7: यूजीसी नेट डेटा इंटरप्रेटेशन सिलेबस  

  •  सोर्सेस, एक्विजिशन, एंड क्लासिफिकेशन ऑफ डेटा।  
  • क्वांटिटेटिव एंड क्वालिटेटिव डेटा।  
  • ग्राफिकल रिप्रेजेंटेशन (बार-चार्ट, हिस्टोग्राम, पाई-चार्ट, टेबल-चार्ट, एंड लाइन-चार्ट) एंड मैपिंग ऑफ डेटा।  
  • डेटा एंड गवर्नेंस।  

यह भी पढ़ें-- दुनिया को शिक्षित करता था बिहार, अब टॉप 100 में नहीं है एक भी कॉलेज

यूनिट 8: यूजीसी नेट इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) सिलेबस  

  •  ICT: जनरल अब्रिविएशंस एंड टर्मिनोलॉजी।  
  • बेसिक्स ऑफ द इंटरनेट, इंट्रानेट, ई-मेल, ऑडियो, एंड वीडियो-कॉन्फरेंसिंग।  
  • डिजिटल इनिशिएटिव्स इन हायर एजुकेशन।  
  • ICT एंड गवर्नेंस।  

यूनिट 9: यूजीसी नेट पीपल डेवलपमेंट एंड एनवायरनमेंट सिलेबस  

  • डेवलपमेंट एंड एनवायरनमेंट: मिलेनियम डेवलपमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स।  
  • ह्यूमन एंड एनवायरनमेंट इंटरेक्शन: एन्थ्रोपोजेनिक एक्टिविटीज एंड देयर इम्पैक्ट्स ऑन द एनवायरनमेंट।  
  • एनवायरनमेंटल इशूज: लोकल, रीजनल, एंड ग्लोबल; एयर पॉल्यूशन, वाटर पॉल्यूशन, सॉयल पॉल्यूशन, नॉयज पॉल्यूशन, वेस्ट
  •  इम्पैक्ट्स ऑफ पॉल्यूटेंट्स ऑन ह्यूमन हेल्थ।  
  • नेचुरल एंड एनर्जी रिसोर्सेस: सोलर, विंड, सॉयल, हाइड्रो, जियोथर्मल, बायोमास, न्यूक्लियर, एंड फॉरेस्ट्स।  
  • नेचुरल हेजर्ड्स एंड डिजास्टर्स: मिटिगेशन स्ट्रैटजीज।  
  • एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन एक्ट (1986), नेशनल एक्शन प्लान ऑन क्लाइमेट चेंज, इंटरनेशनल एग्रीमेंट्स, रियो समिट, कन्वेंशन ऑन बायोलॉजिकल डायवर्सिटी, क्योटो प्रोटोकॉल,
  • पेरिस एग्रीमेंट, इंटरनेशनल सोलर अलायंस। 

यूनिट 10: यूजीसी नेट हायर एजुकेशन सिस्टम सिलेबस  

  • इंस्टीट्यूशंस ऑफ हायर लर्निंग एंड एजुकेशन इन एंशिएंट इंडिया।  
  • इवोल्यूशन ऑफ हायर लर्निंग एंड रिसर्च इन पोस्ट-इंडिपेंडेंस इंडिया।  
  • ओरिएंटल, कन्वेंशनल, एंड नॉन-कन्वेंशनल लर्निंग प्रोग्राम्स इन इंडिया।  
  • प्रोफेशनल, टेक्निकल, एंड स्किल-बेस्ड एजुकेशन।  
  • वैल्यू एजुकेशन एंड एनवायरनमेंटल एजुकेशन।  
  • पॉलिसीज, गवर्नेंस, एंड एडमिनिस्ट्रेशन।

कुछ जरूरी बातें 

यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी, जिसमें आपको परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर सिस्टम दिया जाएगा। इसकी स्क्रीन पर आपको प्रश्न दिखाई देंगे और आपको इसी में ऑपशन चुनकर लॉक करने होंगे। हर एक सही उत्तर के लिए 2 नंबर मिलेंगे और खास बात यह है कि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है। आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में प्रश्न मिलेंगे। पेपर 2 का सिलेबस आपके सब्जेक्ट के हिसाब  से ही होगा और आप UGC NET की वेबसाइट से इस पेपर की अन्य सारी जानकारी ले सकते हैं।