बीते रविवार ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत भारत और न्यूजीलैंड का मैच हुआ। टीम ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।

 

बता दें कि इस मैच में कई टीम मेबंर्स का परफॉर्मेंस साधारण रहा जिसमें से एक केएल राहुल भी रहे। 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम 11 में विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को चुना गया। हालांकि, रविवार को हुए मैच में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग के मामले में टीम को बेहद निराश किया।

 

यह भी पढ़ें: वरुण चक्रवर्ती ने साबित किया क्यों हैं वह एक्स-फैक्टर!

11वें ओवर पर छोड़ी गेंद

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान उनकी विकेटकीपिंग से विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा भी काफी निराश हुए। बैटिंग में जहां राहुल महज 23 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, कीपिंग के मामले में भी फेल हुए। दरअसल, पारी के 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने अक्षर पटेल की गेंद पर केन विलियमसन का कैच छोड़ दिया। यह गेंद राहुल के ग्लव्स से छूते हुए निकल गई। उस दौरान विलियमसन केवल 18 रन पर थे। इसका फायदा उठाते हुए विलियमसन ने लगभग 81 रन जड़े। 

35वें ओवर पर भी दोहराई गलती

राहुल ने 35वें ओवर में दोबारा गलती दोहराई। दरअसल, रवींद्र जडेजा की आखिरी गेंद पर विलियमसन के बैट का किनारा लगा लेकिन राहुल फिर कैच लपकने में नाकामयाब रहे। उस दौरान विलियमसन 69 रन पर थे। हालांकि, अक्षर पटेल की गेंद पर एक बार फिर विलियमसन बैटिंग कर रहे थे जिसपर राहुल ने अपनी गलती सुधारते हुए उन्हें स्टंप आउट कर दिया। इसके बावजूद राहुल के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे है। 

 

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में क्या होगा भारत का प्लान? रोहित शर्मा ने बताया

 

रोहित और विराट हुए निराश

राहुल की दो बार हुई गलतियों पर रोहित और विराट बेहद निराश हुए क्योंकि उन्होंने दो बार विलियमसन को आउट करने का मौका गंवा दिया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसको लेकर हेड कोच गौतम गंभीर से रिक्यूएस्ट की कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल के लिए राहुल को बाहर करके ऋषभ पंत को चुनें।