न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल का शेड्यूल तय हो गया है। भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगाकर ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रही। ऐसे में सेमीफाइनल में उसका सामना ग्रुप-बी में दूसरे स्थान की टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई में होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।
साउथ अफ्रीका ग्रुप-बी की टॉपर टीम है। वहीं न्यूजीलैंड ने ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर फिनिश किया। दोनों टीमें 5 मार्च को लाहौर में आमने-सामने होंगी। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में जीत दर्ज करती है तो फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के जीतने पर खिताबी मुकाबले की मेजबानी लाहौर करेगा।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित-कोहली-गिल के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या होगा भारत का प्लान?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत लगातार दूसरे आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में होगी। इससे पहले दोनों टीमें 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ी थीं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दिल तोड़ने वाली हार थमाई थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार 10 मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन ट्रेविस हेड ने शतक जड़कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया को दिला दी। इससे कुछ ही महीनों पहले कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया को मात दी थी।
ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि टीम बिना किसी दबाव के उतरेगी। उन्होंने इस बड़े मुकाबले को लेकर प्लान भी बताया। रोहित ने कहा कि हमें इस पर फोकस करना होगा कि उस दिन क्या करना है।
यह भी पढ़ें: ग्लेन फिलिप्स ने उड़ते हुए लपका विराट कोहली का कैच, क्रिकेट जगत हैरान
भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद कहा, 'अच्छा गेम होने वाला है। आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का अच्छा खेलने का इतिहास रहा है। हमें चीजों को सही ढंग से करना होगा। हमें इस पर फोकस करना होगा कि उस दिन क्या करना है। हम उसका इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस बार परिणाम हमारे हक में होगा।'