दिल्ली विधानसभा चुनाव में पंजाब का एंगल अब काफी चर्चा में आ गया है। हाल ही में एक गाड़ी में कई चीजें बरामद हुई थीं जिस पर पंजाब सरकार लिखा हुआ था। इसको लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। अब दिल्ली की सीएम आतिशी ने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में स्थित भगवंत मान के घर पर छापेमारी की है। इस दौरान भगवंत मान दिल्ली की सीएम आतिशी के साथ अमृतपुरी गढ़ी में रोड शो कर रहे थे।

 

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'दिल्ली पुलिस भगवंत मान जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। बीजेपी वाले दिन-दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं- वो नहीं दिखता बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं। वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख़ को जवाब देंगे!'

 

यह भी पढ़ें- ट्रक में कचरा लेकर केजरीवाल के घर क्यों पहुंच गईं स्वाति मालीवाल?

 

इन आरोपों के बारे में रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडेय ने कहा, 'CVIGIL ऐप पर हमें शिकायत मिली थी कि कथित तौर पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसके लिए दिल्ली के चुनाव अधिकारियों की एक टीम कपूरथला हाउस के बाहर पहुंची है। हमारी फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम यहां पहुंची है लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया गया। हम अंदर जाने की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं।'

 

AAP ने क्या कहा?


AAP ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'हार सामने देख, कांप उठी भाजपा। भाजपा की दिल्ली पुलिस पंजाब के CM भगवंत मान के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं, मगर पुलिस और चुनाव आयोग की आंखों पर तो भाजपाई पट्टी बंधी है। नीचे दिया वीडियो देखिए, कैसे भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय में खुलेआम लाखों रुपये वोट ख़रीदने के लिए गिने जा रहे हैं। पुलिस और चुनाव आयोग में हिम्मत है तो गृह मंत्री अमित शाह के घर पर रेड करे।' AAP ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कई लोग बैठकर नोट गिन रहे हैं। हालांकि, खबरगांव इस वीडियो की न तो पुष्टि करता है और न ही इसे खारिज करता है।

 

यह भी पढ़ें- स्ट्रीट वेंडर्स को कानूनी संरक्षण देने के वादे का क्या हुआ?

 

कहां से शुरू हुआ मामला?

 

दरअसल, हाल ही में दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि उसे दिल्ली के 'कपूरथला हाउस' के बाहर से एक संदिग्ध गाड़ी मिली है जिस पर पंजाब सरकार लिखा है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस गाड़ी से भारी मात्रा में कैश, शराब और आम आदमी पार्टी की प्रचार सामग्री मिली है। AAP ने इस पर कहा कि यह पंजाब में AAP सरकार को बदनाम करने की साजिश है। AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मांग उठाई कि चुनाव आयोग इस मामले का संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे। उन्होंने यह भी कहा कि फर्जी रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ी का इस्तेमाल करके बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है।