बिहार के विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए नामांकन वापस लेने की आज आखिरी तारीख है। विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति अभी तक नहीं बनी है। नतीजा यह है कि कई सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। कांग्रेस ने अभी तक कुल चार लिस्ट में 60 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। कांग्रेस की मांग थी कि वह 60 सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि आरजेडी इससे सहमत नहीं थी। सहमति न बनने के बावजूद कांग्रेस अभी तक 60 उम्मीदवार उतार चुकी है जबकि आरजेडी की ओर से अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है कि वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
बिहार में पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर चुनाव होने हैं। पहले चरण की 121 सीटों पर महागठबंधन की ओर से 129 उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं। यानी 8 सीटें ऐसी हैं जहां महागठबंधन के प्रत्याशी सत्ताधारी एनडीए के खिलाफ लड़ने के साथ-साथ एक-दूसरे के खिलाफ भी चुनाव लड़ रहे हैं। हैरान की बात यह है कि महागठबंधन में शामिल प्रमुख दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने उम्मीदवारों की कोई लिस्ट नहीं जारी की है। आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिए हैं और उनके उम्मीदवार नामांकन भी करा चुके हैं। सोमवार को पहले चरण के लिए नामांकन वापस लेने की समयसीमा खत्म होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितनी सीटों पर महागठबंधन के दल आमने-सामने हैं।
यह भी पढ़ें- कहानी उन सीटों की जहां एक-दूसरे के खिलाफ लड़ेंगी महागठबंधन की पार्टियां
गठबंधन के सहयोगियों के सामने कांग्रेस
आपसी सहमति न बनने के कारण वैशाली सीट पर कांग्रेस और RJD के उम्मीदवार, बछवाड़ा से CPI और कांग्रेस, कहलगांव में RJD और कांग्रेस और राजा पाकड़ विधानसभा सीट पर CPI vs कांग्रेस, रोसड़ा में CPI vs कांग्रेस, बिहार शरीफ में कांग्रेस vs CPI और वारिसलीगंज में RJD बनाम कांग्रेस की स्थिति बन रही है। अभी तक कांग्रेस ने भी ऐसे संकेत नहीं दिए हैं कि वह किसी भी सीट पर अपने पैर पीछे खींच सकती है।
कांग्रेस के 60 उम्मीदवार
कांग्रेस ने रविवार रात 6 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। वाल्मीकिनगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अररिया से आबिदुर रहमान, अमौर से जलील मस्तान, बरारी से तौकीर आलम, कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा और सिकंदरा से विनोद चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है। इसस पहले कांग्रेस ने गुरुवार को अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के नाम प्रमुख थे। कांग्रेस ने शुक्रवार को दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से ऋषि नारायण मिश्रा को प्रत्याशी घोषित किया, जो पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के पौत्र हैं। यह कांग्रेस की दूसरी लिस्ट थी।
यह भी पढ़ें- कुर्ता फाड़ा, फूट-फूटकर रोए; टिकट कटने पर लालू के घर नेता का हंगामा
कांग्रेस ने शनिवार को तीसरी लिस्ट जारी की जिसमें 5 उम्मीदवारों के नाम थे और अब रविवार रात को 6 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करके कुल उम्मीदवारों की संख्या 60 तक पहुंचा दी गई है। अभी तक महागठबंधन की ओर से किसी भी उम्मीदवार के नाम वापस लेने के संबंध में संकेत भी नहीं दिए गए हैं। ऐसे में यह संभव है कि कई सीटों पर महागठबंधन के ही दो उम्मीदवार उतर जाएंगे।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी।