logo

ट्रेंडिंग:

कुर्ता फाड़ा, फूट-फूटकर रोए; टिकट कटने पर लालू के घर नेता का हंगामा

बिहार चुनाव के लिए टिकट कटने के बाद नेताओं का हंगामा जारी है। अब आरजेडी नेता मदन शाह ने टिकट नहीं मिलने पर लालू यादव के घर बाहर खूब हंगामा किया।

rjd leader madan shah

आरजेडी नेता मदन शाह। (Photo Credit: PTI)

चुनाव में जब किसी उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलता है तो उसका नाराज होना जायज है। मगर बिहार में अलग ही देखने को मिल रहा है। बिहार में टिकट काटे जाने पर एक उम्मीदवार इतना नाराज हुआ कि लालू यादव के घर के बाहर ही हंगामा करने लगा। सिर्फ हंगामा ही नहीं, किया, बल्कि अपना कुर्ता भी फाड़ लिया और फूट-फूटकर रोने लगा।


यहां जिसकी बात हो रही है, उनका नाम मदन शाह है। मदन शाह ने 2020 में आरजेडी के टिकट पर मधुबन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे। इस बार भी उन्हें आरजेडी से टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 


मदन शाह ने दावा किया है कि लालू यादव ने उन्हें टिकट देने का वादा किया था। हालांकि, उन्हें टिकट नहीं मिला तो इतना नाराज हुए कि लालू यादव के घर के बाहर ही हंगामा करने लगे। उन्होंने पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप भी लगाया है। इतना ही नहीं, जब लालू यादव की गाड़ी आई तो उन्होंने उसका पीछा कर पकड़ने की कोशिश भी की। हालांकि, बाहर खड़ी पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

 

यह भी पढ़ें-- नामांकन रद्द तो फिर क्या होता है आगे का रास्ता? जान लीजिए चुनाव से जुड़े ये नियम

मदन शाह ने क्या कुछ कहा?

लालू यादव के घर के बाहर मदन शाह ने सुबह-सुबह खूब हंगामा किया। उन्होंने अपना कुर्ता फाड़ लिया और फूट-फूटकर रोने लगे। वह बार-बार 'बाप रे बाप' और 'मर जाएंगे' जैसी बातें भी कह रहे थे।

मदन शाह ने दावा किया कि लालू यादव ने उन्हें टिकट देने का वादा किया था। उन्होंने आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद संजय यादव पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया है। संजय यादव को तेजस्वी यादव का करीबी माना जाता है। 


मदन शाह ने दावा करते हुए कहा कि संजय यादव ने उनसे 2.7 करोड़ रुपये मांगे थे और उन्होंने जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो किसी और को टिकट दे दिया गया।

 

यह भी पढ़ें-- चिराग पासवान-पशुपति पारस में विरासत की जंग, क्या समीकरण बन रहे हैं?

तेजस्वी यादव घमंडी हैं: मदन शाह

मदन शाह ने तेजस्वी यादव पर 'घमंडी' होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बहुत घमंडी हैं। बिहार में उनकी सरकार भी नहीं बनेगा। वह लोगों से भी नहीं मिलते हैं।


उन्होंने कहा, 'संजय यादव ये सब कर रहे हैं। मैं यहां मरने आया हूं। लालू यादव मेरे गुरु हैं। उन्होंने कहा था कि वह मुझे टिकट देंगे। मगर उन्होंने बीजेपी के एजेंट संतोष कुशवाहा को टिकट दे दिया।'

मदन शाह ने आगे कहा, '2020 में लालू यादव ने मुझे रांची बुलाया और तेली समुदाय की जनसंख्या का सर्वे करवाया और बताया कि मदन शाह मधुबन विधानसभा से रणधीर सिंह को हराएंगे। तेजस्वी जी और लालू जी ने मुझे बुलाया था और कहा था कि मुझे टिकट मिलेगा।'


उन्होंने कहा, 'मैं 90 के दशक से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। मैं एक गरीब आदमी हूं। मैंने अपनी जमीन बेच दी। उनकी सरकार नहीं बनेगी। तेजस्वी यादव बहुत घमंडी हैं। लोगों से मिलते नहीं हैं।'

 

यह भी पढ़ें-- 17.7% आबादी, फिर भी हाशिए पर, बिहार की राजनीति में कहां खड़े हैं मुसलमान?

पिछली बार हार गए थे मदन शाह

मदन शाह को 2020 में आरजेडी ने मधुबन सीट से टिकट दिया था। हालांकि, वह चुनाव हार गए थे। बीजेपी उम्मीदवार राणा रणधीर सिंह ने उन्हें 5,878 वोटों से हराया था। रणधीर सिंह यहां से तीन बार के विधायक हैं। 2020 में उन्हें 73,179 वोट मिले थे। जबकि, मदन शाह को 67,301 वोट हासिल हुए थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap