logo

ट्रेंडिंग:

17.7% आबादी, फिर भी हाशिए पर, बिहार की राजनीति में कहां खड़े हैं मुसलमान?

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए ने बहुत कम मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसमें जेडीयू और लोजपा (रामविलास) की लिस्ट हैरान करती है।

JDU Muslims candidates

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- PTI

बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए सभी दलों के उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन कर दिया हैनॉमिनेशन में NDA सबसे आगे रही, जिसकी चर्चा हो रही हैएनडीए में शामिल तीन सबसे बड़ी पार्टियों- बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए, लेकिन जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों की खासी चर्चा हो रही हैदरअसल, बीजेपी हमेशा से सवर्ण वोटों के साथ में कुछ ओबीसी वोटरों को अपने पाले में खींचने में कामयाब रहती हैमगर, जेडीयू कुर्मी जाति के साथ में अति पिछड़े वोटरों के साथ में मुस्लिम वर्ग के वोट पाती रही हैयही हाल चिराग पासवान की पार्टी का भी हैउसे दलितों के साथ में मुस्लिमों का वोट आसानी से मिलता रहा है

 

2025 का विधानसभा चुनाव जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) के लिए एक परीक्षा यह होगी कि वे मुस्लिम वोटों का कितना हिस्सा हासिल कर पाते हैंयह बात इसलिए सामने आई है क्योंकि दोनों दलों ने इस चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय से बहुत कम उम्मीदवार उतारे हैंबीजेपी की लिस्ट में, 2020 की तरह, एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं हैंमगर, NDA की दोनों सहयोगियों ने बीजेपी का रास्ता अख्तियार करते हुए कम मुस्लिमों को टिकट दिया है

 

यह भी पढ़ें: बिहार में विपक्ष को झटका, महागठबंधन से अलग होकर 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JMM

बिहार की कुल आबादी में 17.7 फीसदी मुस्लिम

नीतीश कुमार की जेडीयू का दावा है कि उसे राज्य की 20 फीसदी मुस्लिम आबादी वोट देती है, लेकिन उसने अपनी 101 सीटों में से केवल चार उम्मीदवारों को टिकट दिया हैअररिया और जोकीहाट (अररिया जिला), अमौर (किशनगंज), और चैनपुर (कैमूर)। वहीं, 2020 में, जेडीयू ने 11 मुसलमानों को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन वे सभी हार गए थेजेडीयू ने 2015 का चुनाव आरजेडी के साथ गठबंधन में लड़ा थाउस गठबंधन में जेडीयू ने छह मुसलमानों को मैदान में उतारा था, जिनमें से पांच की जीत हुई थीइससे पहले 2010 में जेडीयू ने 14 मुसलमानों को मैदान में उतारा था, जिनमें से छह जीतकर विधानसभा पहुंचे थे

लोजपा (रामविलास) का हाल

लोजपा (रामविलास) को इस बार एनडीए में रहते हुए 29 सीटें मिली हैंचिराग पासवान ने 29 में से केवल एक मुस्लिम को टिकट दिया हैयह उम्मीदवार किशनगंज जिले की बहादुरगंज सीट मोहम्मद मलीमुद्दीन हैंवहीं, 2020 में अविभाजित लोजपा अकेले चुनाव लड़ी थीपार्टी ने 135 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, इसमें पार्टी ने सात मुसलमानों को मैदान में उतारा थाहालांकि, इसमें से लोजपा का कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार जीत नहीं सका थापार्टी को 2020 के चुनाव में केवल एक सीट पर जीत मिली थी

 

यह भी पढ़ें: किशनगंज: कांग्रेस और RJD के सामने ओवैसी सबसे बड़ी चुनौती, क्या है समीकरण?

 

वहीं, 2015 में लोजपा ने 42 उम्मीदवारों को टिकट दिया थाइसमें से तीन मुसलमान मैदान में उतारे थेइस चुनाव में लोजपा 42 में से केवल 2 सीट ही जीत पाई थीइसमें एक भी मुस्लिम नहीं जीता था

एनडीए के अन्य घटक दल

एनडीए के अन्य दो घटक दलों हैंउपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतम राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) हैइन दोनों ने भी कोई मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा हैआरएलएम ने 2020 के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के साथ गठबंधन करके 99 सीटों पर चुनाव लड़ा था और पांच मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन जातनराम मांझी ने अब तक अपनी पार्टी द्वारा लड़े गए दो विधानसभा चुनावों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा है

 

पिछड़े वर्ग के मुसलमानों का समर्थन होने का दावा करते हुए जेडीयू का मानना है कि मुस्लिम बहुल सीटों पर जेडीयू को मुस्लिम आबादी का कम से कम 20 फीसदी वोट मिलता है

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap