दिल्ली में चुनाव प्रचार थम गया है। अब बुधवार को वोट डाले जाएंगे। दिल्ली की 70 सीटों में से कम से कम 20 सीटें ऐसी हैं, जहां तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। ये वो सीटें हैं जहां थोड़ा सा उलटफेर बड़ा 'खेला' कर सकता है। इन सीटों पर आम आदमी पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर है तो बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है। कांग्रेस भी इस बार दमखम से मैदान में हैं, जिसने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। कौन सी हैं वो सीटें? जानते हैं।
1. मटिया महल
उम्मीदवारः आले मोहम्मद इकबाल (AAP), दीप्ति इंदौरा (बीजेपी), आसिम अहमद खान (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः केजरीवाल सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे आसिम अहमद खान इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी टक्कर आम आमी पार्टी के उम्मीदवार और एमसीडी में डिप्टी मेयर रह चुके आले मोहम्मद इकबाल से होगी। आले मोहम्मद इस सीट से 6 बार चुनाव जीत चुके शोएब इकबाल के बेटे हैं। मटिया महल मुस्लिम बहुल सीट हैं। बीजेपी ने दीप्ति इंदौरा को टिकट दिया है।
2. ओखला
उम्मीदवारः अमानतुल्लाह खान (AAP), मनीष चौधरी (बीजेपी), आरिबा खान (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः मुस्लिम बहुल सीट है। आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर अमानतुल्लाह खान पर भरोसा जताया है। कांग्रेस ने पूर्व विधायक आसिम मोहम्मद खान की बेटी और कांग्रेस पार्षद आरिबा खान को टिकट दिया है। यहां AAP और कांग्रेस में ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM की एंट्री से मुकाबला कड़ा हो गया है। AIMIM ने यहां से दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा उर रहमान को उतारा है। बीजेपी ने मनीष चौधरी को टिकट दिया है। अगर तीनों पार्टियों में मुस्लिम वोटों का बंटवारा होता है तो बीजेपी की राह आसान हो सकती है।
3. पटपड़गंज
उम्मीदवारः अवध ओझा (AAP), रवींद्र सिंह नेगी (बीजेपी), अनिल चौधरी (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः इस सीट से तीन बार मनीष सिसोदिया जीतते रहे हैं। इस बार आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को यहां से मैदान में उतारा है। अवध ओझा पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं और यहां पूर्वांचलियों की बदौलत AAP को जीतने की उम्मीद है। पिछले चुनाव में सिसोदिया को कड़ी टक्कर देने वाले रवींद्र नेगी को बीजेपी ने टिकट दिया है। कांग्रेस की तरफ से अनिल कुमार चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें-- लड़ाई 2015 जैसी, नतीजे भी वैसे होंगे? समझें कैसी रही AAP की रणनीति
4. मुस्तफाबाद
उम्मीदवारः आदिल अहमद खान (AAP), मोहन सिंह बिष्ट (बीजेपी), अली मेहंदी (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः करीब 42 फीसदी मुस्लिम आबादी वाली इस सीट पर दो बार कांग्रेस और एक बार आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीता है। आम आदमी पार्टी ने आदिल अहमद खान और कांग्रेस ने अली मेहंदी को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है। मोहन सिंह बिष्ट अब तक करावल नगर सीट से जीतते आ रहे थे। ओवैसी की पार्टी AIMIM ने ताहिर हुसैन को टिकट दिया है। AIMIM की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
5. कालकाजी
उम्मीदवारः आतिशी (AAP), रमेश बिधूड़ी (बीजेपी), अल्का लांबा (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः पिछली बार चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बनीं आतिशी इस बार बतौर मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रही हैं। बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने अल्का लांबा को टिकट दिया है। अल्का लांबा पहले AAP के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। सिख वोटर्स यहां काफी अहम माने जाते हैं। मुख्यमंत्री आतिशी के चुनाव लड़ने से कालकाजी हॉट सीट बन गई है। कांग्रेस महिला वोटरों के सहारे जीत की उम्मीद कर रही है।
6. करावल नगर
उम्मीदवारः मनोज त्यागी (AAP), कपिल मिश्रा (बीजेपी), डॉ. पीके मिश्रा (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः बीजेपी ने इस बार मोहन सिंह बिष्ट की बजाय कपिल मिश्रा को यहां से उम्मीदवार बनाया है। मोहन सिंह बिष्ट यहं से लंबे वक्त से जीतते आ रहे थे। 2013 के चुनाव में AAP के टिकट पर कपिल मिश्रा ने यहां से मोहन सिंह बिष्ट को हराया था। आम आदमी पार्टी ने यहां से मनोज त्यागी और कांग्रेस ने पीके मिश्रा को टिकट दिया है।
ये भी पढ़ें-- दिल्ली: 'गुंडागर्दी, शीशमहल, आपदा,' नेताओं ने कैसी लड़ी 'जुबानी जंग?'
7. कस्तूरबा नगर
उम्मीदवारः रमेश पहलवान (AAP), नीरज बसोया (बीजेपी) अभिषेक दत्त (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः लगातार तीन चुनाव से जीत रही आम आदमी पार्टी को इस बार चौका लगाने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी ने इस बार मदनलाल का टिकट काटकर रमेश पहलवान को उम्मीदवार बनाया है। 2008 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत नीरज बसोया इस बा बीजेपी के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने अभिषेक दत्त को उम्मीदवार बनाया है।
8. जनकपुरी
उम्मीदवारः प्रवीण कुमार (AAP), आशीष सूद (बीजेपी), हरबानी कौर (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः पिछले दो चुनाव को छोड़कर बाकी सभी चुनावों में जनकपुरी से बीजेपी ही जीती है। 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी यहां से जीती थी। इस बार आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक राजेश ऋषि का टिकट काटकर प्रवीण कुमार को उम्मीदवार बनाया है। राजेश ऋषि अब बीजेपी में आ गए हैं। बीजेपी ने आशीष सूद को तो कांग्रेस ने हरबानी कौर को उम्मीदवार बनाया है। राजेश ऋषि की नाराजगी की वजह से बीजेपी को AAP का वोट बंटने की उम्मीद है।
9. नई दिल्ली
उम्मीदवारः अरविंद केजरीवाल (AAP), प्रवेश सिंह वर्मा (बीजेपी), संदीप दीक्षित (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः इस सीट पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का मुकाबला दो पूर्व सीएम के बेटों से हो रहा है। बीजेपी ने पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश सिंह वर्मा को उम्मीदवार है। वहीं, कांग्रेस ने 3 बार दिल्ली की सीएम रहीं शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। केजरीवाल 2013 से यहां से चुनाव जीत रहे हैं। इस बार ये सीट सिर्फ AAP ही नहीं, बल्कि बीजेपी और कांग्रेस के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। बीजेपी और कांग्रेस के जबरदस्त चुनाव प्रचार से इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
ये भी पढ़ें-- दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, किसने क्या कहा?
10. बाबरपुर
उम्मीदवारः गोपाल राय (AAP), अनिल वशिष्ठ (बीजेपी), मोहम्मद इशराक खान (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः करीब 42 फीसदी मुस्लिम और 58 फीसदी हिंदू आबादी वाली इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प है। आम आदमी पार्टी ने इस बार फिर गोपाल राय को टिकट दिया है। कांग्रेस ने अल्पसंख्यक वोटरों को ध्यान में रखते हुए मोहम्मद इशराक खान को मैदान में उतारा है। इशराक पहले AAP से विधायक रह चुके हैं। बीजेपी ने अनिल वशिष्ठ को उम्मीदवार बनाया है। AAP के लिए यहां जीतना प्रतिष्ठा का सवाल है, क्योंकि गोपाल राय न सिर्फ दिल्ली सरकार में मंत्री हैं, बल्की पार्टी के दिल्ली संयोजक भी हैं।
11. जंगपुरा
उम्मीदवारः मनीष सिसोदिया (AAP), तरविंदर सिंह मारवाह (बीजेपी), फरहाद सूरी (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः दिल्ली के डिप्टी सीएम रह चुके मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक प्रवीण कुमार का टिकट काटर सिसोदिया को उतारा है। कांग्रेस से 3 बार विधायक रह चुके तरविंदर सिंह मारवाह इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने फरहाद सूरी को मैदान में उतारा है। सिसोदिया के पटपड़गंज छोड़कर जंगपुरा में चुनाव लड़ने से यहां AAP की प्रतिष्ठा दांव पर है।
12. बल्लीमारान
उम्मीदवारः इमरान हुसैन (AAP), कमल बागड़ी (बीजेपी), हारुन यूसुफ (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः करीब 50 फीसदी मुस्लिम आबादी वाली इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने यहां से 5 बार विधायक रह चुके हारुन युसूफ को टिकट दिया है। इसलिए दोनों के बीच यहां कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। बीजेपी ने पार्षद कमल बागड़ी को मैदान में उतारा है।
ये भी पढ़ें-- न रैली, न रोडशो, आज क्या करेंगे दिल्ली के नेता?
13. चांदनी चौक
उम्मीदवारः पुनरदीप सिंह साहनी (AAP), सतीश जैन (बीजेपी), मुदित अग्रवाल (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः 1998 से 2013 तक लगातार 4 बार चुनाव जीतने वाले प्रहलाद साहनी के बेटे पुनरदीप सिंह साहनी को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। प्रहलाद साहनी कांग्रेस के विधायक रहे हैं। इसी तरह यहां से कई बार लोकसभा चुनाव जीत चुके जयप्रकाश अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल को कांग्रेस ने टिकट दिया है। बीजेपी ने यहां से सतीश जैन को मैदान में उतारा है। दो दिग्गज नेताओं के बेटों के मैदान में होने से मुकाबला रोचक हो गया है।
14. हरि नगर
उम्मीदवारः सुरेंद्र कुमार सेतिया (AAP), श्याम शर्मा (बीजेपी), प्रेम शर्मा (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः आम आदमी पार्टी ने ऐन मौके पर मौजूदा विधायक राजकुमारी ढिल्लों का टिकट काटकर सुरेंद्र कुमार सेतिया को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने श्याम शर्मा को टिकट दिया है। कांग्रेस ने प्रेम शर्मा को मैदान में उतारा है। टिकट कटने से नाराज ढिल्लों निर्दलीय ही चुनाव लड़ रहीं हैं। ढिल्लों के बगावती तेवर को बीजेपी और कांग्रेस को मौके के रूप में देख रही है।
15. रोहिणी
उम्मीदवारः प्रदीप मित्तल (AAP), विजेंद्र गुप्ता (बीजेपी), सुमेश गुप्ता (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता को एक बार फिर बीजेपी ने यहां से मैदान में उतारा है। 2015 में जब आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीती थीं, तब भी बीजेपी रोहिणी बचाने में कामयाब रही थी। आम आदमी पार्टी ने यहां से मौजूदा पार्षद प्रदीप मित्तल और कांग्रेस ने सुमेश गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।
16. शकूरबस्ती
उम्मीदवारः सत्येंद्र जैन (AAP), करनैल सिंह (बीजेपी), सतीश लूथरा (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः भ्रष्टाचार के आरोप में कई महीनों तक जेल में रहे सत्येंद्र जैन एक बार फिर आम आदमी पार्टी के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने करनैल सिंह को यहां से उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने सतीश लूथरा को मैदान में उतारा है। सत्येंद्र जैन के जेल जाने को बीजेपी मुद्दा बना रही है।
ये भी पढ़ें-- कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का वादा कितना पूरा हुआ?
17. बिजवासन
उम्मीदवारः सुरेंद्र भारद्वाज (AAP), कैलाश गहलोत (बीजेपी), देवेंद्र सहरावत (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः आम आदमी पार्टी के लिए यहां से चुनाव जीतना प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। वो इसलिए क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कैलाश गहलोत नजफगढ़ सीट से चुनाव जीत चुके हैं। इस सीट पर 2015 और 2020 में AAP की जीत हुई है। आम आदमी पार्टी ने इस बार सुरेंद्र भारद्वाज को यहां से टिकट दिया है। कांग्रेस ने देवेंद्र सहरावत को उम्मीदवार बनाया है। देवेंद्र सहरावत 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर यहां से चुनाव जीत चुके हैं।
18. मोती नगर
उम्मीदवारः शिव चरण गोयल (AAP), हरीश खुराना (बीजेपी, राजेंद्र नामधारी (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः अब तक हुए 7 चुनावों में 4 बार मोती नगर सीट से बीजेपी की जीत हुई है। इस सीट से 1993 में मदन लाल खुराना ने चुनाव जीता था, जो बाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री भी बने। इस बार इस सीट से बीजेपी ने मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को टिकट दिया है। हरीश खुराना का मुकाबाल आम आदमी पार्टी के शिव चरण गोयल और कांग्रेस के राजेंद्र नामधारी से होगा।
19. गांधी नगर
उम्मीदवारः नवीन चौधरी (AAP), अरविंदर सिंह लवली (बीजेपी), कमल अरोड़ा (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः दिल्ली की गांधी नगर सीट कभी कांग्रेस का गढ़ रही है। कांग्रेस नेता रहे अरविंदर सिंह लवली 1998 से 2013 तक यहां से चुनाव जीतते रहे हैं। इस बार अरविंदर सिंह लवली बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने नवीन चौधरी और कांग्रेस ने कमल अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। अरविंदर सिंह लवली के सहारे बीजेपी को यहां जीतने की उम्मीद है। पिछले चुनाव में भी बीजेपी दलबदलू के सहारे ही जीती थी। 2020 में बीजेपी के अनिल बाजपेयी ने चुनाव जीता था। बाजपेयी 2015 में यहां से आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीते थे।
20. विश्वास नगर
उम्मीदवारः दीपक सिंगला (AAP), ओम प्रकाश शर्मा (बीजेपी), राजीव चौधरी (कांग्रेस)
हॉट सीट क्योंः दिल्ली की विश्वास नगर वो सीट हैं, जहां आम आदमी पार्टी कभी चुनाव नहीं जीत सकी है। बीजेपी ने एक बार फिर ओम प्रकाश शर्मा पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है। पिछले तीन चुनाव से ओम प्रकाश शर्मा ही यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर दीपक सिंगला को ही टिकट दिया है। दीपक सिंगला पिछली बार ओम प्रकाश शर्मा से करीब 17 हजार वोटों से हार गए थे। कांग्रेस ने राजीव चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।