दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब स्क्रूटनी की जाएगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 981 उम्मीदवारों ने 1,523 नामांकन दाखिल किए हैं।


चुनाव आयोग ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी दिन यानी 17 जनवरी को सबसे ज्यादा नामांकन दाखिल गए हैं। 17 जनवरी को 680 नामांकन दाखिल हुए हैं।

सबसे ज्यादा नामांकन नई दिल्ली सीट पर

चुनाव आयोग ने बताया कि सबसे ज्यादा नामांकन नई दिल्ली सीट पर दाखिल हुए हैं। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने बीजेपी ने प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उतारा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, नई दिल्ली सीट पर 29 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन दाखिल किए हैं। यानी, केजरीवाल के सामने 28 उम्मीदवार हैं। हालांकि, ये संख्या अभी कम हो सकती हैं क्योंकि स्क्रूटनी के बाद कुछ नामांकन खारिज हो सकते हैं और कुछ उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं।

सीएम आतिशी के सामने कितने उम्मीदवार?

मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को उतारा है। कांग्रेस ने अल्का लांबा को टिकट दिया है। कालकाजी सीट पर 18 उम्मीदवारों ने 28 नामांकन दाखिल किए हैं। 

 

ये भी पढ़ें-- दिल्ली में दलित वोटों को अंदर-अंदर साध रही BJP, जानें क्या है रणनीति?

अवध ओझा-मनीष सिसोदिया की सीट पर क्या हाल?

अवध ओझा को आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज सीट से उम्मीदवार बनाया है। यहां से 11 उम्मीदवारों ने 20 नामांकन दाखिल किए हैं। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से 12 उम्मीदवारों ने 19 नामांकन दाखिल किए हैं। मनीष सिसोदिया 2013 से पटपड़गंज सीट से जीतते आ रहे थे। इस बार आम आदमी पार्टी ने उनकी सीट बदल दी है।

कहां से कितने उम्मीदवार?

चुनाव आयोग के मुताबिक, सेंट्रल दिल्ली से 99 उम्मीदवारों ने 154 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वहीं, पूर्वी दिल्ली से 79 उम्मीदवारों को 119 नामांकन दाखिल किए गए हैं। नॉर्थ दिल्ली से 108 उम्मीदवारों ने 183 नामांकन जबकि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से 80 उम्मीदवारों ने 116 नामांकन दाखिल किए हैं। साउथ दिल्ली से 57 उम्मीदवारों ने 88 नामांकन दाखिल किए हैं। साउथ ईस्ट में 93 उम्मीदवारों ने 140 और साउथ वेस्ट से 108 उम्मीदवारों ने 153 नामांकन दाखिल किए हैं।

 

ये भी पढ़ें-- अरविंद केजरीवाल की 'मेट्रो पॉलिटिक्स' क्या है? समझिए विस्तार से

सबसे कम नामांकन कहां?

चुनाव आयोग ने बताया कि सबसे कम नामांकन कस्तूरबा नगर सीट से आए हैं। यहां सिर्फ 6 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन दाखिल किए हैं। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने रमेश पहलवान, बीजेपी ने नीरज बसोया और कांग्रेस ने अभिषेक दत्त को उम्मीदवार बनाया है।

दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। 8 फरवरी को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि एक सीट जेडीयू और एक एलजेपी (रामविलास) के लिए छोड़ दी है।