बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 16 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन था। इस दिन सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया लेकिन इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया।
सीमा सिंह को लोजपा (रामविलास) ने सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन नामांकन पत्रों की जांच के दौरान तकनीकी कारणों से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। सीमा सिंह बिहार के चर्चित चेहरों में से एक हैं। वह भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार में विपक्ष को झटका, महागठबंधन से अलग होकर 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JMM
चिराग पासवान ने क्या कहा?
जब इस बारे में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'हमने निर्वाचन आयोग के सामने आपत्ति दर्ज कराई है। यह स्थिति एक छोटी सी गलती की वजह से हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही समाधान हो जाएगा।'
मढ़ौरा सीट से ही जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व नेता और निर्दलीय उम्मीदवार अल्ताफ आलम राजू का नामांकन भी खारिज कर दिया गया है। अब इस सीट पर आरजेडी के मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय और जन सुराज पार्टी के अभय सिंह के बीच सीधी टक्कर हो सकती है।
मढ़ौरा में छह नवंबर को वोटिंग
मढ़ौरा सीट पर पहले चरण में छह नवंबर को वोटिंग होगी। नामांकन पत्रों की जांच के बाद चार उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के बावजूद अब भी नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है।
यह भी पढ़ें: 17.7% आबादी, फिर भी हाशिए पर, बिहार की राजनीति में कहां खड़े हैं मुसलमान?
सीपीआई उम्मीदवार का भी नामांकन रद्द
बता दें कि समस्तीपुर जिले की रोसड़ा विधानसभा सीट से सीपीआई के उम्मीदवार लक्ष्मण पासवान का नामांकन रद्द कर दिया गया है। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान तकनीकी कारणों से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारी ने तकनीकी गलती का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की। बताया गया कि उम्मीदवार के नामांकन फॉर्म में प्रपत्र 26 से संबंधित दस्तावेजों में गलती पाई गई थी। हालांकि, पासवान ने अपने खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है।