बिहार विधानसभा 2025 में इस बार नए चेहरो पर दोनों ही गठबंधन के दलों ने अपना भरोसा जताया है। इस बार महागठबंधन ने लगभग 37% और NDA ने 23% नए चेहरों को मौका दिया है। इन आकड़ों के हिसाब से महागठबंधन ने लगभग एक-तिहाई से अधिक सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका दिया है। इसके विपरीत, NDA ने अपने दो-तिहाई से अधिक सीटों पर पुराने चेहरों पर विश्वास बनाए रखा है। इन चेहरो में जानते हैं किन बड़े और नामी चेहरों को मौका दिया गया है।

 

गठबंधन के तौर पर देखा जाए तो NDA ने 243 सीट में 56 उम्मीदवारों को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा है। महागठबंधन ने 243 की जगह 255 उम्मीदवार को टिकट दिया है जिसमें 12 सीटों पर फ्रेंडली फाइट है। इन 255 उम्मीदवारों में 92 नए लोगों को उतारा गया है। जन सुराज ने 90% यानी 218 नए चेहरों को टिकट दिया है।

 

यह भी पढ़ें- बिहार में बड़े-बड़े नेता भी मंच से माफी क्यों मांगने लगे?

दलों से पहली बार चुनाव लड़ रहे कुछ बड़े चेहरो की लिस्ट-

BJP

  • अलीनगर से मैथिली ठाकुर - लोक गायिका और युवा चेहरा जिन्हें BJP ने मिथिलांचल में युवाओं और कल्चर के नाम पर उतारा है।
  • पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा- पार्टी ने इस बार अपने सात बार के विधायक नंद किशोर यादव का टिकट काटकर इन्हें मौका दिया है।
  • कुम्हरार से संजय गुप्ता- पार्टी ने इस बार अपने विधायक अरुण कुमार सिन्हा का टिकट काटकर इनको टिकट दिया है।

RJD

  • छपरा से खेसारी लाल यादव- भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव जिनका स्टारडम और लोकप्रियता इस सीट पर बीजेपी को अपनी पारंपरिक सीट पर कड़ी चुनौती दे रहा है।
  • रघुनाथपुर से ओसामा शहाब- यह बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे हैं, और RJD ने उन्हें टिकट देकर सीवान की राजनीति में अपने मुस्लिम-यादव (M-Y) समीकरण को फिर से मजबूत करने की कोशिश की है।
  • लालगंज से शिवानी शुक्ला- यह बाहुबली और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं।

यह भी पढ़ें- कोई जंजीर में लिपटा, किसी ने उठाई बाल्टी, चर्चा में बिहार का चुनाव प्रचार

 

JDU

  • खगड़िया से बबलू मंडल - जेडीयू के खगड़िया जिलाध्यक्ष हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला मुख्य रूप से महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. चंदन यादव से है।
  • मधेपुरा से कविता साहा- यह अति पिछड़ा वर्ग (EBC) से आती हैं और यादव बहुल इस सीट पर उन्हें टिकट देकर JDU ने नया सामाजिक समीकरण साधने की कोशिश की है।
  • रघुनाथपुर से जीशु सिंह- यह सीट इस बार चर्चा में है क्योंकि महागठबंधन की ओर से इस सीट पर बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे जीशु सिंह का मुकाबला हाई-प्रोफाइल और कड़ा माना जा रहा है।

जन सुराज

  • मोरवा से जागृति ठाकुर - कर्पूरी ठाकुर की पोती हैं। मुख्य चुनावी मुद्दा रोजगार के लिए पलायन को रोकना है।
  • कुम्हरार से केसी सिंहा- नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर हैं, जिनका चुनाव लड़ना इस सीट को दिलचस्प बनाता है जिसे परंपरागत रूप से बीजेपी का गढ़ माना जाता है।
  • मटिहानी से अरुण कुमार- IGIMS, पटना के पूर्व डायरेक्टर रह चुके हैं और उनका मुकाबला मुख्य रूप से भूमिहार समुदाय के दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों, राज कुमार सिंह (JDU) और बोगो सिंह (RJD), के बीच त्रिकोणीय से बहुकोणीय बन रहे मुकाबले में है।