संजय सिंह, पटना: चुनाव मैदान में डटे उम्मीदवारों को खूब पसीना बहाना पड़ रहा है। प्रत्याशी और उनके प्रचारकों को छोटी मोटी भूल के कारण माफी भी मांगनी पड़ रही है। नेता किसी भी स्तर पर जाकर वोट मांगने के लिए आतुर हैं। प्रत्याशियों से सवाल पूछते है तो वे बड़े शांत भाव से उस प्रश्न का जवाब देते हैं। उन्हें इस बात का डर रहता है कि सवाल जवाब में यदि बात बिगड़ी तो उनका वोट बिगड़ सकता है। माफी मांगने का दौर एनडीए और महागठबंधन दोनों ओर से चल रहा है।
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कल चुनाव प्रचार के लिए खगड़िया जिले के अलौली विधानसभा क्षेत्र गए थे। वहां से आरजेडी उम्मीदवार रामवृक्ष सदा चुनाव लड़ रहे हैं। सदा का ऑडियो इन दिनों वायरल है। उस ऑडियो में सदा यह बोलते पाए गए हैं कि एक समुदाय विशेष के लोग उन्हें नहीं लालू और तेजस्वी को वोट देते हैं। हम उनकी खुशामद करने नही जाएंगे। इस ऑडियो के फैलते ही बात बिगड़ गई।
यह भी पढ़ें: 'कूड़े में डाल देंगे वक्फ कानून', तेजस्वी के इस बयान पर क्या बोले तेज प्रताप?
तेजस्वी ने मांगी माफी
वोटरों का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया। बात किसी तरह तेजस्वी यादव तक पहुंची। तेजस्वी यादव ने सदा की इस लापरवाही के लिए वोटरों से स्वयं माफी मांगी। उन्होंने मंच पर मौजूद सदा से भी माफी मांगने को कहा। माफी मांगने के बाद वोटरों की नाराजगी कुछ हद तक दूर हुई है। चुनाव परिणाम बताएगा कि वोटरों की नाराजगी कितनी दूर हुई है।
धर्मेंद्र प्रधान ने भी मांगी माफी
दरभंगा के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से मिथिला की लोकगायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी की उम्मीदवार हैं। वे पूरे प्रदेश में सबसे कम उम्र की चुनाव लड़नेवाली प्रत्याशी हैं। मैथिली ठाकुर के चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश की बीजेपी विधायक केतकी सिंह आई थी। चुनाव प्रचार के दौरान उनसे एक बड़ी भूल हो गई। उपस्थित जनसमूह से उन्होंने पूछा कि मिथिला का असली सम्मान मैथिली है या पाग।
इस दौरान उन्होंने पाग को हवा में उछालते हुए कहा कि मिथिला का असली सम्मान मैथिली है न कि पाग। विरोधियों ने इस घटना को हवा दे दिया। विरोधियों का कहना था कि पाग मिथिलांचल का सम्मान है। बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने इसे हवा में उछालकर अपमान किया है। यह बात पूरे मिथिलांचल में फैल गई। बात बिगड़े नहीं इसके लिए केंद्रीय मंत्री और बिहार के बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान को माफी मांगनी पड़ी।
उन्होंने दरभंगा पहुंचकर मिथिलांचल के मतदाताओं से कहा कि केतकी की नासमझी के कारण यह घटना हुई। प्रधान ने कहा कि मिथिला की सांस्कृतिक भावनाओं को जो ठेस पहुंची है उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मंत्री के माफी मांगने के बाद मिथिलांचल के लोगों का गुस्सा कुछ कम हुआ है।
बेबी देवी ने मांगी माफी
बेबी देवी मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां से चुनाव लड़ रही हैं। इस बार एलजेपी ने उन्हें टिकट दिया है। मतदाता चुनाव प्रचार के दौरान उनसे तरह तरह का सवाल कर रहे हैं। अब वह मतदाताओं को यह कहते चल रही है कि मेरी पिछली गलती को माफ कर इस बार के चुनाव में जीतने का आशीर्वाद दीजिए। बेबी के इस रुप को देखकर मतदाता हैरान और परेशान हैं।
यह भी पढ़ें: सिवान: विधानसभा में महागठबंधन भारी, NDA का कम चलता है दांव
इसी तरह का सवाल जवाब एनडीए प्रत्याशी भरत बिंद से भी हो रहा है। कुछ मतदाताओं ने उनसे यह सवाल पूछा कि इतने दिनों बाद वे क्षेत्र में क्यों नही आ रहे हैं। भरत ने भी सॉरी बोलकर अपना पिंड मतदाताओं से छुड़ाया।