भोजपुरी गायक-अभिनेता से राजनेता बने पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इस समय चर्चा में हैंज्योति ने पिछले दिनों अपने पति पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैंइसी बीच ज्योति ने पटना में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की हैप्रशांत किशोर से मुलाकात करने के बाद अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि ज्याति बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं

 

ज्योति सिंह से मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने इसे सामान्य मुलाकात बताया हैकिशोर ने कहा कि ज्योति एक बिहारी और एक महिला के तौर पर यहां मिलने आई थींहमने उनकी बात सुनीउन्होंने कहा कि ज्योति ने चुनाव लड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा है

 

यह भी पढ़ें: फतुहा विधानसभा: रामानंद यादव इस बार भी RJD को दिलाएंगे जीत?

टिकट पाना ज्योति का मकसद नहीं

प्रशांत किशोर ने कहा, 'मुझे लगा कि चुनाव लड़ना या टिकट पाना ज्योति सिंह का मकसद नहीं हैटिकट को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई हैउनके अपने शब्दों में, उनके साथ घोर अन्याय हो रहा हैवह चाहती हैं कि उनके साथ जो हुआ, वह बिहार में किसी और महिला के साथहोवह जन सुराज से मदद चाहती हैंजन सुराज उनके साथ खड़ी हो'

प्रशांत किशोर ने अश्वस्त किया

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने ज्योति का अश्वस्त किया हैउनसे कहा है कि प्रशांत किशोर की उनके पारिवारिक मामलों मेंकोई भूमिका थी और ना कभी हो सकती है, लेकिन मैंने उनसे कहा है कि जहां तक ​​उनकी सुरक्षा या लोकतांत्रिक मूल्यों का सवाल है, उन्हें डरने की जरूरत नहीं हैजन सुराज पूरी तरह से उनके साथ खड़ा रहेगाआप अपनी लड़ाई लड़िएन्यायपूर्ण तरीके से लड़िएआपस में आरोप-प्रत्यारोप से नहीं होगाजो बात आपकी सही है, उसके साथ हम सब खड़े रहेंगे'

 

 

यह भी पढ़ें: DGP-SP पर FIR दर्ज, IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में अब तक क्या हुआ?

'पवन सिंह मेरे भी दोस्त'

प्रशांत किशोर ने कहा, 'पवन सिंह मेरे भी दोस्त हैंमैं उनके पारिवारिक मामले के बारे में कुछ नहीं कह सकता उनकी पत्नी अगर यहां मेरे पास आई हैं, तो उनसे मिलना और उनकी बात सुनना मेरी सामाजिक जिम्मेदारी हैउन्होंने मुझसे कुछ नहीं मांगा है'

ज्योति ने पवन पर लगाए थे गंभीर आरोप

ज्योति सिंह ने पिछले दिनों वीडियो जारी करके बताया था कि पवन सिंह ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए घर पर पुलिस बुला रखी है और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया थापवन सिंह का असली चेहरा कुछ और हैज्योति ने वीडियो में लोगों से कहा कि उन्हें जीते जी न्याय मिलना चाहिएअगर वह मर गई तो बेटी के नाम पर कैंडल लेकरनिकलेंज्योति ने इससे पहले भी पवन सिंह को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे

 

वहीं, पवन सिंह ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में बताया था कि उनका उनकी पत्नी के साथ तलाक होने वाला हैकोर्ट में अभी केस चल रहा है