स्वाति मालीवाल अभी भी आम आदमी पार्टी (AAP) में ही हैं। तमाम विवादों के बावजूद न तो स्वाति ने पार्टी से इस्तीफा दिया है और न ही उन्हें पार्टी से निकाला गया है। दिल्ली में जारी विधानसभा चुनाव के बीच स्वाति मालीवाल जमीन पर सक्रिय हैं और दिल्ली में टूटी सड़कों, नालियों और गंदगी का मुद्दा जमकर उठा रही हैं। आज वह दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक ऐसी जगह पहुंचीं जहां खूब कूड़ा फेंका गया था। स्वाति ने यह कूड़ा ट्रकों में भरवाया और उसे लेकर AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गईं। उन्होंने यह कूड़ा अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर गिराना शुरू ही किया था कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

 

हिरासत में लिए जाने के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा, 'पूरी दिल्ली कूड़ेदान बन गई है। मैं यहां अरविंद केजरीवाल जी को मिलने आई थी कि कूड़ा कहां फेंकें दिल्ली वाले? सुधर जाओ, वरना जनता सुधार देगी। मैं ना इनके गुंडो से डरती, ना मैं इनकी पुलिस से डरती हूं।' सामने आए वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्वाति मालीवाल ने कूड़े को गाड़ी से निकालकर केजरीवाल के घर के पास की सड़क पर डाल दिया। इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे। बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और वहां से हटा दिया।

 

यह भी पढ़ें- स्ट्रीट वेंडर्स को कानूनी संरक्षण देने के वादे का क्या हुआ?

क्या है मामला?

 

इससे पहले आज स्वाति मालीवाल ने कई फोटो और वीडियो भी ट्वीट किए थे। इन फोटो के साथ स्वाति मालीवाल ने लिखा था, 'विकासपुरी इलाक़े में सड़कों पर सालों से कूड़े के ढेर लगे हैं। लोगों में बहुत गुस्सा है। ये सारा कचरा उठाकर केजरीवाल जी के घर फेंकने जा रहे हैं। बुरा हाल कर रखा है पूरी दिल्ली का। जो गंदगी और बदबू दिल्ल वासी रोज़ झेलते हैं आज वह केजरीवाल जी झेलेंगे। जनता आ रही है केजरीवाल जी, डरना मत..'

 

 

सुबह स्वाति मालीवाल ने कहा था, 'यह किसी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन नहीं है। आज दिल्ली का इतना बुरा हाल है जो कभी नहीं था। आप किसी भी गली में निकल जाइए, वहां ढेरों कूड़ा पड़ा है। सड़कें टूटी पड़ी हैं, नालियां ओवर फ्लो हो रही हैं। विकासपुरी की महिलाओं ने हमसे शिकायत की थी। यह जो आप देख रहे हैं कि यह एक सड़क है, इस पर कई सालों से कूड़ा जमा कर रखा है। बार-बार विधायक से शिकायत की जाती है, सरकार से की जाती है, एमसीडी से शिकायत की जाती है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। आज यहां सफाई अभियान हो रहा है, हम इस कूड़े को उठाकर केजरीवाल जी के घर जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि आपने जो यह कूड़े का उपहार दिल्ली को दिया है, हम उसे कहां फेंकें?'

 


केजरीवाल पर क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?

 

अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि केजरीवाल अब आम आदमी तो रहे नहीं, वह शीशमहल में रहते हैं, जेड प्लस सिक्योरिटी उनके पास है। बड़ी-बड़ी गाड़ियों में वह निकलते हैं तो उन्हें तो कहीं बदबू ही नहीं आ रही है। उनका जो घर है उसके आसपास तो सबकुछ बहुत आलीशान है। मुझे लगता है कि आज जब हम उनके घर के बाहर यह कूड़ा डालेंगे तो शायद उन्हें गंदगी दिखे, शायद उन्हें पता चले कि दिल्ली की जनता कितनी त्रस्त है।'

 

यह भी पढ़ेंः सफाई कर्मचारी की मौत पर 1 करोड़ के मुआवजे का वादा कितना पूरा हुआ?

 

 

बताते चलें कि स्वाति मालीवाल लगातार AAP और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हैं। वह लगातार दिल्ली के उन इलाकों में जा रही हैं जहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। वह पिछले कुछ दिनों में मुंडका, बवाना, विकासपुरी, बुराड़ी, किराड़ी औऱ अन्य इलाकों की समस्याएं दिखा चुकी हैं।