दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है। कैंपेनिंग समाप्त हो चुकी है और साइलेंट पीरियड चल रहा है। इस पीरियड में किसी भी तरह के चुनाव प्रचार पर मनाही होती है। हालांकि, नेता चुनाव प्रचार भले ही न कर रहे हों लेकिन किसी न किसी तरह से ऐसा कुछ जरूर कर रहे हैं जिसकी वजह से मीडिया में बने रहें।

 

केजरीवाल से लेकर बीजेपी के नेता और कांग्रेस तक ने कुछ न कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वह दिन भर चर्चा में बने रहे। तो खबरगांव आपको बता रहा है कि आज का दिन किस तरह से चहल-पहल भरा रहा।


4 फरवरी को केजरीवाल और आतिशी अचानक से चुनाव आयोग पहुंच गए। बाद में चुनाव आयोग से मिलने के  बाद उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बताया कि यह एक्सेप्शनल केस है जिसमें वह मिले हैं आमतौर पर चुनाव आयोग साइलेंट पीरियड में किसी से मुलाकात नहीं करता है।

 

चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि हमने उनको बताया कि जगह जगह हिंसा हो रही है और दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कैसे गुंडागर्दी के लिए किया जा रहा है।

 

केजरीवाल ने कहा, 'चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे। हमने चुनाव आयोग को बताया कि बड़े स्तरों पर वोटरों को डरा धमकाकर वोट डालने से रोका जा सकता है।'

टी-शर्ट और मफलर के बीच लड़ाई है

वहीं संबित पात्रा ने कांग्रेस और आप दोनों पर निशाना साधते हए कहा कि दिल्ली में टी-शर्ट और मफलर के बीच लड़ाई चल रही है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि टी-शर्ट ने एक रैली में मफलर को कहा कि एक छोटी से गाड़ी में आए थे और वह गाड़ी सीधा जाकर शीश महल में लैंड हुई।

 

आगे संबित पात्रा ने कहा कि लेकिन मफलर भी पीछे नहीं रहा मफलर ने कहा कि टी-शर्ट और टी-शर्ट दोनों के जीजा जेल जाएंगे। उन्होंने ये सारी बातें बिना किसी का नाम लिए इसलिए कहीं क्योंकि दिल्ली में आचार संहिता चल रही है।

अमीर महिलाओं को क्यों मिले फ्री बस यात्रा

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे हो सकता है कि बीजेपी को चुनाव में नुकसान हो जाए। बयान में दिल्ली में महिलाओं के लिए बस का किराया फ्री होने पर उन्होंने कहा कि गरीब बहन का किराया फ्री होना चाहिए जो सक्षम बहने हैं, वे अपने आपको बंद महसूस करती हैं। 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 2100 रुपये देने की बात कही गई है तो जो सक्षम हैं उन्हें 2100 रुपये क्यों चाहिए?

 

यह भी पढ़ेंः चुनाव के साइलेंट पीरियड में क्या एक्शन ले सकता है प्रशासन?

अखिलेश ने किया AAP का सपोर्ट

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जितना भी अन्याय कर ले पर आम आदमी पार्टी के साथ जनता है। दिल्ली में बीजेपी जितना भी अन्याय करेगी आप उतना ही मजबूत होगी। आम आदमी पार्टी के साथ जनता है।

 

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारों पर काम करती है। क्या यूपी चुनाव में बंदूक तानकर वोट डालने से नहीं रोका गया। बीजेपी और चुनाव आयोग की यह कोशिश थी कि लोग वोट डालने न जाएं और अयोध्या में भी यही होगा।

 

मंदिर में किया दर्शन

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दिल्ली में सीपी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में बजरंगबली जी के दर्शन किए। इस दौरान अरविंद केजरीवाल तमाम लोगों से मिलते हुए भी नजर आए।

 

करोड़ों का शीशमहल नहीं बनवाया

दिल्ली चुनाव के पहले पीएम मोदी ने संसद में बोलते हुए कहा, 'कुछ नेताओं का फोकस घरों में, जकूजी पर और स्टाइलिश शावर पर है लेकिन हमारा फोकस तो हर घर जल पहुंचाने पर है। हमारे अलग अलग कदमों की वजह  लाखों करोड़ो रुपये की बचत हुई लेकिन उसका उपयोग हमने शीशमहल बनवाने के लिए नहीं किया।'

 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल दिल्ली के चुनाव का जो परिणाम आने वाला है उसको एक तरह से अगवा करने की कोशिश कर रहे हैं। हम पहले दिन से कह रहे हैं कि जाली वोट डलवाना और जो नेचुरल वोटर हैं दिल्ली का, उसके वोट कटवाने का गंदा खेल अरविंद केजरीवाल खेल रहे हैं।'

 

 

इसके अलावा उन्होंने आम आदमी पार्टी के उस दावे को भी झूठा बताया जिसमें उन्होंने यह आरोप लगाया था कि बीजेपी ने फर्जी वोटर्स को शामिल किया है।

कांग्रेस ने क्या कहा

काग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि सभी देख रहे हैं कि चुनाव आयोग विपक्ष की किसी शिकायत पर ध्यान नहीं देता। महाराष्ट्र में खुलेआम फर्जी वोटर बनाए गए और जहां वोट बढ़ाए गए BJP को वहां जीत मिली। 

 

 

उन्होंने कहा कि खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं। चुनाव आयोग पर उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि क्या चुनाव आयोग को ये सब नजर नहीं आता? इन सारी बातों से चुनाव आयोग की प्रतिष्ठा गिरी है।

 

वहीं अल्का लांबा ने कहा कि आप और बीजेपी दोनों महिलाओं का अपमान करते हैं और चुनाव में पंजाब का पैसा यूज किया जा रहा है।

 

यह भी पढे़ंः 'लाशें पड़ी थीं, आपने फूल बरसाए', महाकुंभ की भगदड़ पर बोले अखिलेश यादव