संजय सिंह, पटना। बीजेपी ने एक साथ कई मोर्चे पर चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी प्रवासी प्रभारी की बैठक में जीत का ड्रिपल एम का नया मंत्र दिया। ट्रिपल एम का अर्थ समझाते हुए उन्होंने कहा कि यह महिला, मोदी और मंदिर का मंत्र है। इन्हीं तीनों मंत्र के सहारे चुनावी बाजी हम जीत पाएंगे। उन्होंने जीत के लिए 225 सीट का लक्ष्य भी निर्धारित किया।
इधर बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने भी पटना पहुंचकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। उधर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बीजेपी की ओर से 243 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी प्रचार रथ को रवाना किया।
यह भी पढ़ें: मुंगेर में बवाल, दो पक्षों में जमकर हुई फायरिंग; जमीन का विवाद
कारगर है ट्रिपल एम का मंत्र
गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि चुनाव जीतने के लिए ट्रिपल एम का मंत्र कारगर है। हर परिवार में महिला परिवार की केंद्र बिंदु होती है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं से हम संपर्क स्थापित करें। महिलाओं को एनडीए की योजनाओं के संबंध में बताएं। वैसे भी बिहार में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहता है। नेताओं को मंदिर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी बताने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर वर्ग के लोगों का विकास चाहते हैं। गरीबों, अतिपिछड़ों और बहुजन समाज के लोगों के लिए तरह तरह की योजनाएं लागू की जा रही है। आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण बीजेपी सरकार की ही देन है। अमित शाह ने प्रवासी नेताओं से कहा कि सबकुछ छोड़कर संगठन के काम में लग जाएं। कौन किस किस पद पर है यह भूलकर सामान्य कार्यकर्ताओं की तरह काम करें। नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समन्वय बना रहना चाहिए। आपके अनुभव और परिश्रम से ही चुनाव परिणाम में रंग आएगा। प्रवासी नेताओं को यह भी बताया गया कि बिहार में उन्हें किस तरह से काम करना है।
यह भी पढ़ें: 'किसी को भेजकर एक साथ मरवा दीजिए', भानवी सिंह की बेटी की योगी से अपील
सीट बंटवारे पर नहीं हुई चर्चा
यह संभावना व्यक्त की जा रही थी कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पटना आने पर सीट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी, लेकिन इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने दूसरे राज्य से आए सांसदों और विधायकों से कहा कि 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी करें। इस दौरान बीजेपी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उनकी मदद करेंगे। एनडीए के घटक दलों से हर हाल में समन्वय बनाने को कहा गया है। कार्यकर्ताओं को मतदाताओं से बातचीत करने के संबंध में बताया गया। उन्होंने दोबारा इस बात को दोहराया कि सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी। चुनाव के दौरान हमारी कोशिश होगी कि घटक दल के उम्मीदवार भी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीतें। हमें बीजेपी के साथ साथ दूसरे दलों के साथ भी समान भाव से काम करना है।
वोटर अधिकार यात्रा की भी ली जानकारी
गृह मंत्री हर चीजों पर पैनी नजर रख रहे हैं। बेतिया में कोर कमिटी की बैठक में उन्होंने राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के प्रभाव के संबंध में पूछा। उन्हें बताया गया कि यह यात्रा बेअसर साबित हुई है। उन्होंने विधानसभा वार एसआईआर में हटाए गए नामों के संबंध में जानकारी ली। कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि पहले विरोधी मृत वोटरों के नाम पर भी वोट डाल देते थे, पर अब वे अब ऐसा नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने सारण और चंपारण की बैठक में एक एक सीट की जानकारी ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से प्रत्येक बूथ पर 11 दिवसीय तक अभियान चलाने का निर्देश दिया। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी का कार्यक्रम भी कल मोतिहारी में थीं। बीजेपी नेताओं की नजर प्रियंका के कार्यक्रम पर भी थी। आज सबसे महत्वपूर्ण बैठक सीमांचल के फारबिसगंज में होनी है। बीजेपी पूजा के मौसम में भी हर तरह की तैयारियों में जुटी हुई है। हर छोटे बड़े कार्यकर्ता पूरी तरह से सक्रिय दिख रहे हैं।
