बिहार के मुंगेर जिले में जमीन विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है। सफियासराय थाना अंतर्गत सिंघिया पंचायत के गांव महदपुर फरदा में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग और पथराव हुआ। एक युवक के पैर में गोली लगने की बात कही जा रही है। उसे मुंगेर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है पूरा विवाद कब्रिस्तान की जमीन को लेकर शुरू हुआ। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया। इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार की दोपहर 12 बजे लखीसराय-एनएच 80 के पास फायरिंग होने दहशत फैल गई। 20 वर्षीय अंकुश कुमार की जांघ में गोली लगी है। वह दिल्ली में काम करता है। नवरात्र में अपने गांव आया था। घटना के वक्त वह गंगा नहाकर अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में वह फायरिंग की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने फरदा गांव के नजदीक लखीसराय-मुंगेर हाईवे भी जाम किया। हालांकि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके सभी को तितर-बितर किया। करीब डेढ़ घंटे तक पूरा बवाल चलता रहा है। एसपी का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें: 'किसी को भेजकर एक साथ मरवा दीजिए', भानवी सिंह की बेटी की योगी से अपील
गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन एसपी और एसडीपीओ की अगुवाई में भारी पुलिसबल गांव पहुंचा। स्थिति को काबू में करने के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती गई है। एसपी सैयद इमरान मसूद का कहना है कि करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्थिति अब नियंत्रण में है। इलाके में गश्त की जा रही है, ताकि शांति कायम रहे।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि एक पक्ष गोली-बदूंक से लैस पेट्रोल पंप के पास खड़ा है। दूसरा पक्ष रोड की दूसरी तरफ खड़ा है। वीडियो में खुलेआम आम फायरिंग हो रही है। रोड एकदम सूना पड़ा है। गोली के अलावा पथराव भी हो रहा है।
यह भी पढ़ें: आई लव मोहम्मद पर रार, तौकीर रजा गिरफ्तार, यूपी में बवाल की पूरी कहानी
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जमाल मलिक उर्फ बबलू मल्लिक का बांक फरदा टोला के रहने वाले दशरथ यादव के साथ जमीन का विवाद कोर्ट में चल रहा है। पूरा विवाद तीन कट्टे जमीन का है। यह बबलू मल्लिक के पेट्रोल पंप के पास है। दो दिन पहले मामला थाने पहुंचा था। दूसरे पक्ष पर घेरेबंदी का आरोप लगाया गया था। उस वक्त पुलिस ने निर्माण कार्य रोक दिया था, लेकिन शनिवार को पूरा विवाद फायरिंग और पथराव तक पहुंच गया। पुलिस ने पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बबलू मल्लिक के लाइसेंसी हथियार को जब्त कर लिया है।