logo

ट्रेंडिंग:

'किसी को भेजकर एक साथ मरवा दीजिए', भानवी सिंह की बेटी की योगी से अपील

भानवी सिंह की बेटी राघवी कुमारी ने यूपी की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी मां के ऊपर फर्जी केस लगाए जा रहे हैं।

Raghavi Kumari । Photo Credit: Screengrab

राघवी कुमारी । Photo Credit: Screengrab

राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह को लेकर शुरू हुआ मामला न सिर्फ खत्म होने नाम नहीं ले रहा है बल्कि और ज्यादा तूल पकड़ता जा रहा है। अब उनकी बेटी राघवी कुमारी ने एक वीडियो पोस्ट करके यूपी पुलिस के ऊपर कुछ आरोप लगाए हैं और सुरक्षा की मांग भी की है।

 

राघवी कुमारी ने अपनी मां की सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी मुकदमेबाजी जो सरकार के समर्थन से हो रही है उसकी पीड़ा नहीं झेल पाएंगी। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर किसी अजय सिंह राणा के द्वारा नया क्रिमिनल कंप्लेंट की गई है जिसमें उनके मुताबिक उनकी मां भानवी सिंह के ऊपर निराधार आरोप लगाकर फैजाबाद बुलाया जा रहा है। उनका कहना है कि वे वहां कभी गई भी नहीं हैं।

 

यह भी पढ़ेंः राजा भैया vs भानवी सिंह: आखिर सड़क पर कैसे आई राजा-रानी की लड़ाई?

हजरतगंज में भी मुकदमा

उन्होंने कहा कि हजरतगंज थाने में भी उनके ऊपर फर्जी मुकदमें किए गए हैं जिसमें डीसीपी कहते हैं कि उन्हें जानकारी नहीं है और एसएचओ कहते हैं कि ऊपर का मामला है। उन्होंने कहा कि उनके पास इस बात की वॉइस रिकॉर्डिंग है।

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'केंद्र ने कहा है कि सबूत ही प्रमाण हैं लेकिन यूपी पुलिस मां को ही टारगेट कर रही है। हथियारों के तमाम सबूत देने के बाद भी मां के ऊपर ही फर्जी मुकदमे चल रहे हैं और उनको उसी उत्तर प्रदेश में बुलाया जा रहा है जहां उनको जान से मारने की धमकी मिली है। यह सब योगी जी की सरकार में हो रहा है और क्षत्रिय धर्म हमें यह नहीं सिखाता।'

योगी सरकार से की अपील

आगे उन्होंने कहा कि केंद्र से आदेश होने के बावजूद भी यूपी सरकार फर्जी मुकदमे लगाकर व शिकायत करके वहीं बुला रही है। उन्होंने कहा कि यह लोग मां को मार देंगे औऱ आराम से पोस्ट मॉर्टम की रिपोर्ट में कंट्रोल कर लेंगे और हम और हमारी बहन सड़क पर उनके लिए न्याय मांगते रह जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: राजा भैया ने कही गोली चलाने की बात? भानवी सिंह ने दिए हथियारों के सबूत

 

उन्होंने कहा, 'किसी को भेज दीजिए और हम तीनों को एक बार में ही मरवा दीजिए। हम सालों से पीड़ित हो रहे हैं और मां की हालत देखते हुए हमारी भी हालत बिगड़ रही है।'



Related Topic:#Raja Bhaiya

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap