बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को इंडस्ट्री में 3 दशक से ज्यादा हो गया है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। हाल ही में आमिर 'इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव' में शामिल हुए थे। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि 'अंदाज अपना अपना' आज कल्ट क्लासिक फिल्म है लेकिन इस फिल्म को बनाना बहुत मुश्किल था। 

 

उन्होंने फिल्म के शूटिंग के समय का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं सिर्फ अकेला एक्टर था जो समय पर आता था। उस समय शूटिंग करना बहुत मुश्किल होता था क्योंकि करिश्मा आती थी तो रवीना चली जाती थी। बहुत मुश्किल से वो फिल्म बनी थी'।

 

ये भी पढ़ें- ईशा से अनुपम खेर तक, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेलेब्स ने कही ये बात

 

सेट पर करिश्मा और रवीना में थी अनबन

 

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे पता नहीं कि कहना चाहिए या नहीं। रवीना और करिश्मा का अनबन चल रहा था। मैं सोचता था कि ये फिल्म कैसे खत्म होगी। एक साथ लोग शूट ही नहीं कर पा रहे थे लेकिन मुझे हमेशा से यकीन था कि ये पागलपन से भरी फिल्म है। मैं और सलमान उस समय अपने करियर के पीक पर थे। मुझे लगा ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट होगी लेकिन हफ्ता भर भी नहीं चली। मुझे लगा था कि ये बेहतरीन फिल्म थी लेकिन अब मुझे यकीन हो गया कि ये होम एंटरटेनमेंट फिल्म है। हर जेनरेशन ने ये फिल्म देखी है और हर जेनरेशन ये देखना चाहती है'।

 

इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है और इसे विनय कुमार सिन्हा ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में आमिर, सलमान, रवीना, करिश्मा और परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं। बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म नहीं चली। धीरे-धीरे समय फिल्म की पॉपुलैरिटी बढ़ी और ये कल्ट क्लासिक बन गई।

 

ये भी पढ़ें- 'दुपहिया' देखकर भूल जाएंगे 'पंचायत' और 'गुल्लक', सीरीज में क्या है खास

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर आखिरी बार 'लाल सिंह चड्डा' में नजर आए थे। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' काम कर रहे हैं। फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं हालांकि फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो चुकी है।