नेटफ्लिक्स का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अपने हर नए एपिसोड को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस शो में प्रियंका चोपड़ा के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी नजर आ चुकी है। इसी एपिसोड में सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की शानदार मिमिक्री की जिसकी खूब चर्चा हो रही है। खुद आमिर खान ने भी सुनील की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी नकल इतनी असली लगी कि उन्हें लगा जैसे वह खुद को ही देख रहे हों।
सुनील ग्रोवर के इस परफॉर्मेंस ने दर्शकों को खूब हंसाया और एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें इंडस्ट्री का बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट क्यों माना जाता है।
यह भी पढ़ें- 'गुल्लक' के बाद कहां गुम हो गए हैं 'अन्नू भैया'? छोटे भाई ने दिया था पहला ब्रेक
आमिर ने क्या कहा?
आमिर खान ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें सुनील ग्रोवर का एक्ट जबरदस्त लगा। उन्होंने परफॉर्मेस की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं इसे मिमिक्री नहीं मानता। यह इतना ज्यादा असली था कि ऐसा लगा कि मैं खुद को देख रहा हूं। मैंने केवल एक छोटा सा क्लिप देखा है। अब मैं पूरा एपिसोड देखने जा रहा हूं लेकिन मैंने जो देखा वह अनमोल था। मैं इतना ज्यादा हंस रहा था कि मेरी सांस फूल गई थी।'
उन्होंने यह भी साफ किया कि इसके पीछे सुनील या शो की कोई गलत मंशा नहीं थी। उन्हें यह बहुत मजेदार लगा। उन्होंने कहा, 'इसमें बिल्कुल भी कोई बुराई नहीं थी। मैं सबसे ज्यादा जोर से हंसा होगा।'
यह भी पढ़ें- जय भानुशाली और माही विज का हुआ तलाक, शादी के 14 साल बाद टूटा रिश्ता
सुनील ग्रोवर का परफॉरमेंस
जिस एपिसोड में सुनील ने आमिर खान की मिमिक्री की, उसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। दोनों अपनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे। सुनील ने आमिर खान जैसे कपड़े पहनकर, उनके अंदाज में शो में एंट्री ली। उनकी बॉडी लैंग्वेज, बोलने का तरीका, पैपराजी से बातचीत और यहां तक कि चलने का स्टाइल भी पूरी तरह आमिर जैसा था। हालांकि, यह एपिसोड अभी ऑन एयर नहीं हुआ है।
इस सीजन की शुरुआत प्रियंका चोपड़ा के साथ हुई थी। शो में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के साथ कृष्णा अभिषेक भी नजर आ रहे हैं, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह स्थायी गेस्ट के रूप में शामिल हैं।
